रुद्रपुरः उत्तराखंड में जारी 38वें नेशनल गेम्स के 15वें दिन रुद्रपुर के मनोज सरकार स्टेडियम में हैंडबॉल पुरुष वर्ग का फाइनल मैच खेला गया. इस दौरान सर्विसेज टीम दूसरी बार लगातार चैंपियन बनी. सर्विसेज टीम ने हरियाणा को 36-31 से पटखनी देते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया. वहीं हरियाणा को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.
रुद्रपुर के मनोज सरकार स्टेडियम में पुरुष वर्ग में हैंडबॉल का फाइनल मैच सर्विसेज और हरियाणा टीम के बीच खेला गया. मैच में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान सांसद अजय भट्ट मौजूद रहे. इस दौरान दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. मैदान में दोनों ही टीम गोल करने को जद्दोजहद करते हुए नजर आए. पहले आधे घंटे में सर्विसेज टीम द्वारा 18 गोल किए. जबकि हरियाणा की टीम 12 ही गोल कर पाई.
फर्स्ट हाफ में सर्विसेज टीम 6 गोल की लीड ली. ब्रेक के बाद एक बार फिर दोनों टीम गोल के लिए जद्दोजहद करते नजर आए. हालांकि फूल टाइम में हरियाणा टीम सर्विसेज की टीम पर हावी होती दिखाई दी. लेकिन सर्विसेज टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर हरियाणा को 36-31 से पटखनी देते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. सर्विसेज टीम लगातार दूसरी बार हैंडबॉल में नेशनल विजेता बनी है.
वहीं हैंडबॉल महिला वर्ग में हिमाचल प्रदेश की टीम लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी. हिमाचल प्रदेश ने फाइनल मैच में हरियाणा की टीम को 46-39 से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया. हिमाचल प्रदेश ने गोवा नेशनल गेम्स के फाइनल में भी हरियाणा को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया था.
ये भी पढ़ेंः 38वें नेशनल गेम्स: उत्तराखंड को मिला एक और मेडल, हैंडबॉल में झटका ब्रॉन्ज
ये भी पढ़ेंः 38वें नेशनल गेम्स: हैंडबॉल में लगातार दूसरी बार चैंपियन बना हिमाचल, हरियाणा को हराकर गोल्ड पर किया कब्जा