दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Watch: अश्विन की नन्हीं बेटियों को है टी20 विश्व कप की जबरदस्त जानकारी, क्विज में दिए शानदार जवाब - R Ashwin Viral Video - R ASHWIN VIRAL VIDEO

R Ashwin WC Quic Viral Video : भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर आर अश्विन ने बेटियों के साथ क्विज खेलते हुए एक क्यूट और रोमांचक वीडियो पोस्ट की है जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर.....

R Aswin Viral video
आर अश्विन प्रैक्टिस के दौरान फाइल फोटो (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 2, 2024, 10:49 AM IST

नई दिल्ली :टी20 विश्व कप 2024 की आज धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. इससे पहले भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन ने टी20 विश्व कप की जानकारी पर अपनी दोनों बेटियों के साथ क्विज खेला. इस क्विज में उनकी बेटियों ने भी शानदार तरीके से जवाब दिए और यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया.

आर अश्विन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटियों के साथ टी20 विश्व कप क्विज खेलते हुए वीडियो शेयर किया. जहां, उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 से संबंधित काफी सारे सवाल किए. जिसमें एक सवाल को छोड़कर उनकी दोनों बेटियों ने काफी अच्छे से जवाब दिए.

वायरल वीडियो में अश्विन खुद के सेल्फी कैमरे से वीडियो शूट कर रहे हैं और उनकी बेटियां उनके पीछे खड़ी हैं और बड़े ही क्यू अंदाज में सभी सवालों के जवाब देती है. जानिए अश्विन के क्विज प्रश्न और जवाब

पहला सवाल - इस बार टी20 विश्व कप कहां आयोजित हो रहा है ?

जवाब - अमेरिका और कैरेबियाई आईलैंड.

दूसरा सवाल - वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम का कप्तान कौन है

जवाब - रोमन पावेल

सवाल - भारतीय क्रिकेट टीम के कोच कौन है

जवाब- राहुल द्रविड़

सवाल - इससे पहले कितने टी20 विश्व कप खेले जा चुके हैं

जवाब - 8

सवाल- शिमरन हेटमायर किस क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं.

जवाब - वेस्टइंडीज

सवाल - भारत और पाकिस्तान का ग्रुप स्टेज मैच कहां खेला जाएगा

जवाब - यूएसए

सवाल- अमेरिका कहां है ( उसके बाद अश्विन उनको ऑप्शन देते हैं न्यूयॉर्क, फ्लोरिडा, टॉक्सस )

जवाब - फ्लोरिडा, जो कि गलत है. उसके बाद अश्विन उसका सही जवाब न्यूयॉर्क बताते हैं.

यह रोमांचक और क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद और शेयर किया जा रहा है. फैंस इस पर तरह-तरह के रिएक्ट कर रहे हैं कोई उनके इस ज्ञान की तारीफ कर रहा है तो कोई अश्विन का बेटियों के प्रति प्यार बता रहा है.

यह भी पढ़ें : अमेरिका ने कनाडा को हराकर की टी20 विश्व कप की शुरुआत, जॉन्स ने खेली अतिशी पारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details