नई दिल्ली : भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया. इस अनुभवी क्रिकेटर ने पहले शतक के साथ इंडियन टीम को संकट से निकालने का काम किया और फिर बांग्लादेश की दूसरी पारी में पांच विकेट लिए.
शेन वॉर्न की बराबरी पर पहुंचे अश्विन
38 वर्षीय अश्विन ने रविवार को टेस्ट क्रिकेट में अपना 37वां पांच विकेट लिया. उन्होंने 58वें ओवर में अपने स्पेल का पांचवां विकेट हासिल किया. उन्होंने मेहदी हसन मिराज को फ्लाइटेड गेंद फेंकी और बल्लेबाज ने उसे सीधा जमीन पर मारने की कोशिश की. हालांकि, वह फील्डर द्वारा डीप में कैच कर लिए गए और इस तरह उनका नाम इतिहास की किताबों में दर्ज हो गया.
तमिलनाडु के इस क्रिकेटर ने शेन वॉर्न की बराबरी की जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 37 बार पांच विकेट हॉल लिए हैं. श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन 133 टेस्ट मैचों में 67 बार पांच विकेट लेने के साथ शीर्ष पर हैं. रिचर्ड हैडली और अनिल कुंबले के नाम क्रमशः 36 और 35 बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड है.