गंभीर मुंबई में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, हार्दिक, चहल, अभिषेक और रुतुराज को लेकर किए जा सकते हैं तीखे सवाल - IND vs SL - IND VS SL
Press Conference of Gautam Gambhir : टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं. इस दौरान उनसे टीम इंडिया में हुए कुछ हैरान कर देने वाले बदलावों पर तीखे सवाल पूछे जा सकते हैं. पढ़िए पूरी खबर...
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया कोच बनाया है. गौतम श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से शुरु होने वाली टी20 सीरीज से अपना कार्यकाल संभालते हुए नजर आएंगे. उससे पहले उन्हें बहुत सारे सवालों के जवाब देंगे होंगे, दरअसल गौतम गंभीर के टीम इंडिया का हेड कोच बनते ही टीम में काफी सारे बदलाव देखने को मिले है.
इन बदलावों में हार्दिक पांड्या का टी20 कप्तान न बनना, युजवेंद्र चहल, अभिषेक शर्मा और रुतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों का बाहर होना और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी के साथ हार्षित राणा को टीम इंडिया का मेडन कॉल आना शामिल हैं.
गौतम गंभीर लेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा अब गौतम गंभीर इन सभी सवालों का जवाब देते हुए नजर आएंगे. दरअसल 22 जुलाई को टीम इंडिया के कोच के तौर पर गौतम अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने वाले हैं. टीम इंडिया इसी दिन श्रीलंका के लिए रवाना होने वाली है. उससे पहले गौतम गंभीर और टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर मुंबई में सुबह 10 बजे मीडिया को संबोधित करते हुए नजर आएंगे, जहां पर वो पत्रकारों के सवालों का जवाब भी देते हुए दिखाई देंगे. आपको बता दें कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर की जाने वाली है.
आपको बता दें कि भारत का श्रीलंका दौरे पर पहले 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. उसके बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. भारत ने टी20 में सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया है. तो वहीं वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए नजर आएंगे. वनडे में विराट कोहली भी खेलते हुए दिखाई देंगे.