बिहार

bihar

ETV Bharat / sports

33वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप 31 मार्च से शुरू, जोर-शोर से चल रही तैयारियां - NATIONAL SUB JUNIOR GIRLS KABADDI - NATIONAL SUB JUNIOR GIRLS KABADDI

National Sub Junior Girls Kabaddi: पटना में राष्ट्रीय सबजूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनिशप की तैयारियां अंतिम चरण पर है. इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाली टीमों के खिलाड़ियों के रहने व खाने की व्यवस्था खेल परिसर के अंदर ही की जा रही है, वहीं अन्य व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त किया जा रहा है.

राज्य सब जूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनिशप
बिहार राज्य सब जूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनिशप

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 28, 2024, 10:47 AM IST

पटना: राजधानी के पाटलिपुत्र खेल परिसर में राष्ट्रीय सबजूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. बिहार राज्य कबड्डी संघ की मेजबानी में एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले 31 मार्च से 3 अप्रैल तक इसका आयोजन किया जायेगा. कबड्डी प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.

प्रतियोगिता में दिग्गज हस्तियों को बुलावा: कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय सिंह ने बताया कि राज्य कबड्डी संघ ने बालिका कबड्डी चैंपियनशिप के ओपनिंग व क्लोजिंग सेरेमनी में कबड्डी की दिग्गज हस्तियों को बुलावा भेजा है. ओपनिंग व क्लोजिंग सेरेमनी में दिग्गज महिला कबड्डी प्लेयर और अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक चीफ गेस्ट बनेंगी. इस चैंपियनशिप में राज्य यूनिटों के अलावा साई की टीम भी भाग लेगी.

खिलाड़ियों के लिए रहने-खाने की व्यवस्था: मैचों का आयोजन खेल परसिर के इंडोर हॉल और बाहर के एक ग्राउंड पर किया जायेगा. इंडोर हॉल के अंदर तीन कोर्ट बनेंगे जबकि बाहर में एक कोर्ट का निर्माण किया जायेगा. मैचों के सफल आयोजन के लिए तकनीकी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाली टीमों के खिलाड़ियों के रहने व खाने की व्यवस्था खेल परिसर के अंदर ही की जायेगी. तकनीकी पदाधिकारियों व राज्य संघ के प्रतिनिधियों को राजधानी के होटलों में ठहराया जायेगा.

सफल आयोजन के लिए बनी समिति: सचिव कुमार विजय सिंह ने बताया कि'कबड्डी चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति बना दी गई है. कई उपसमितियों का भी गठन किया है, जो अपने-अपने मोर्चे पर काम करेगी. राजेंद्रनगर, पटना जंक्शन और पाटलिपुत्र जंक्शन से खिलाड़ियों को आयोजन स्थल तक लाने के लिए परिवहन की व्यवस्था की गई है और इन तीन जगहों पर राज्य कबड्डी संघ के प्रतिनिधि प्रतिनियुक्त किये जायेंगे.

क्या है पूरी तैयारी: राज्य कबड्डी संघ न केवल बेहतर मेजबानी पर ध्यान दे रहा है, बल्कि इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार टीम के प्रदर्शन पर पूरा जोर दे रहा है. टीम का कैंप कुछ दिनों से चरण वाइज चल रहा है. सबसे पहले नालंदा के सिलाव में 15 दिनों का कैंप आयोजित किया गया था, उसके बाद एक महीने का कैंप खेल भवन गया में और फिर 15 दिनों का कैंप आरा में आयोजित हुआ था. हर कैंप से खिलाड़ियों का चयन उनके परफॉरमेंस के आधार आगे के कैंपों के लिए होता चला गया.

कैंप कर बच्चों को ट्रेनिंग: वर्तमान समय में 15 दिन का कैंप पटना के पाटलिपुत्र खेल परसिर में चल रहा जहां एनआईएस कबड्डी कोच अभिनव कुमार सिंह और एनआईएस अमृता सिंह ट्रेनिंग दे रही हैं. इन दोनों ने कहा कि'हमारी तैयारी मुकम्मल है और हमारी टीम पदक जीतेगी.'

ये भी पढ़ें:क्रिकेट की तरह बढ़ रहा कबड्डी का क्रेज, कविता सेल्वराज बोलीं- 'प्रो कबड्डी में बिहार रचेगा इतिहास'

ABOUT THE AUTHOR

...view details