उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

पीएम मोदी करेंगे उत्तराखंड 38वें नेशनल गेम्स का उद्घाटन, सीएम धामी के आग्रह को स्वीकारा - UTTRAKHAND 38TH NATIONAL GAMES

उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. इसके लिए सीएम धामी ने पीएम मोदी से आग्रह किया था.

PM Narendra Modi
उत्तराखंड 38वें नेशनल गेम्स का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 8, 2025, 1:26 PM IST

Updated : Jan 8, 2025, 2:54 PM IST

देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली के दौरे से लौट गए हैं. वहीं मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से आग्रह किया गया था. उन्होंने उद्घाटन समारोह में आने के लिए सहमति जताई है. सीएम धामी ने उत्तराखंड शीतकालीन यात्रा के बारे में भी पीएम मोदी को जानकारी दी और यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री को एक दिन यहां रहने का आग्रह किया गया है.

38वें राष्ट्रीय खेलों का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन:गौर हो कि 28 जनवरी से 14 फरवरी तक 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का मौका उत्तराखंड को मिला है. जिसका उद्घाटन देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में किया जाएगा. उद्घाटन समारोह की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. उत्तराखंड के लिए उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का पल ऐतिहासिक होगा. जिसका उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. सीएम धामी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से आग्रह किया था, जिसके लिए प्रधानमंत्री ने हामी भरी है.

देहरादून में होगा उद्घाटन समारोह:गौरतलब है कि उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स का आयोजन 28 जनवरी से होगा. उद्घाटन समारोह देहरादून होना है. क्लोजिंग सेरेमनी नैनीताल जिले के हल्द्वानी में होगी. हालांकि खुल इवेंट 26 जनवरी से ही शुरू हो जाएंगे. नेशनल गेम्स के खेल उत्तराखंड के 8 जिलों में आयोजित किए जाएंगे. जीटीसीसी नेशनल गेम्स का कैलेंडर भी जारी कर चुकी है. राष्ट्रीय खेलों के इवेंट देहरादून, टिहरी, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुद्रपुर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और टनकपुर में होंगे.

पढ़ें-उत्तराखंड में जहां होने हैं नेशनल गेम्स के इवेंट, कैसी है वहां तैयारी? देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट

Last Updated : Jan 8, 2025, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details