हैदराबाद :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में संपन्न शतरंज ओलंपियाड 2024 में ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम से मुलाकात की. 45वें शतरंज ओलंपियाड में पुरुष और महिला दोनों टीमों ने स्वर्ण पदक जीते. पुरुष टीम ने स्लोवेनिया को हराया, जबकि महिला टीम ने फाइनल राउंड में अजरबैजान को हराया. साथ ही, डी. गुकेश, अर्जुन ईगैसी और दिव्या देशमुख ने व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीते.
सोशल मीडिया पर चल रहे एक वीडियो में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शतरंज चैंपियन से मुलाकात की और आर वैशाली, डी हरिका, तानिया सचदेव, विदित गुजराती, अर्जुन एरिगैसी, प्रज्ञानंदधा जैसे खिलाड़ियों से बातचीत की. बातचीत के दौरान, भारतीय खिलाड़ियों ने पीएम मोदी को शतरंज की बिसात भेंट की और उसके बाद प्रज्ञानंदधा और एरिगैसी ने शतरंज का एक छोटा सा खेल खेला। इस मैच ने पीएम मोदी को प्रभावित किया.