उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

नेशनल गेम्स में ताइक्वांडो इवेंट से पहले हंगामा, खिलाड़ियों ने खोला मोर्चा, जानें पूरा मामला - 38TH NATIONAL GAMES

हल्द्वानी में ताइक्वांडो खेल शुरू होने से पहले खिलाड़ियों ने जमकर हंगामा किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा.

Etv Bharat
हल्द्वानी में ताइक्वांडो खिलाडियों का विरोध प्रदर्शन. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 6, 2025, 1:20 PM IST

Updated : Feb 6, 2025, 3:09 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में हो रहे 38वें नेशनल गेम्स में गुरुवार 6 फरवरी को हंगामा हो गया. ताइक्वांडो के कई खिलाड़ियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अपने पुराने कोच का बहाल करने की मांग. खेल विभाग खिलाड़ियों से चर्चा कर मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहा है.

दरअसल, 38वें नेशनल गेम्स के कुछ खेलों में मैच फिक्सिंग की आशंका और मेडल के लिए पैसे निर्धारित करने के आरोप लगने के बाद ऑल इंडिया ताइक्वांडो फेडरेशन ने पुराने डीओसी (डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन) को बदलकर एस दिनेश कुमार को नया डीओसी बनाया है. इसके अलावा खेल से जुड़े आधे से अधिक टेक्निकल स्टाफ के अलावा कई राज्यों के कोच को बदल दिया. वहीं पुराने कोच भी हल्द्वानी पहुंचे चुके हैं, जिन्हें खेल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है. इसी बात से नाराज कोच और टेक्निकल स्टाफ ने विरोध प्रदर्शन किया. वहीं आज ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने भी प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की.

हल्द्वानी में ताइक्वांडो खिलाडियों का विरोध प्रदर्शन. (ETV Bharat)

बता दें कि गुरुवार को ताइक्वांडो खेल का शुभारंभ हुआ, लेकिन उससे पहले ही खिलाड़ियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. खिलाड़ियों ने खेल शुरू होने से पहले अपने कोच को बहाल करने की मांग की. इस दौरान खिलाड़ियों की मांग को देखते हुए फेडरेशन के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर वार्ता चल रही है.

ताइक्वांडो खिलाड़ियों का कहना है कि बिना कोच के ताइक्वांडो में बेहतर प्रदर्शन करना मुमकिन नहीं हो रहा है. खिलाड़ियों ने अपने कोच को बहाल करने की मांग करते हुए स्टेडियम में प्रदर्शन किया. खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस फोर्स और जिला प्रशासन की टीम भी मौके पहुंची. पुलिस-प्रशासन की टीम ने जैसे-तैसे खिलाड़ियों को शांत किया.

फिलहाल ताइक्वांडो के कोच और फेडरेशन के सदस्यों के बीच में वार्ता चल रही है. ताइक्वांडो के डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन एस दिनेश कुमार ने बताया कि टेक्निकल स्टाफ और कोच का हटाने का निर्णय ताइक्वांडो फेडरेशन का है. किसको हटाना है और किसको रखना है यह अधिकार फेडरेशन के पास है.

पढ़ें---

Last Updated : Feb 6, 2025, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details