दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PBKS vs RCB : बेंगलुरु ने पंजाब को 60 रनों से हराकर प्लेऑफ की रेस से किया बाहर, विराट रहे जीत के हीरो - IPL 2024 - IPL 2024

पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
PBKS vs RCB IPL 2024 LIVE

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 9, 2024, 6:58 PM IST

Updated : May 10, 2024, 9:10 AM IST

00:51 May 10

PBKS vs RCB : विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ द मैच

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इस जीत के हीरो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रहे. कोहली ने 47 गेंद में 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 97 रनो की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

00:47 May 10

PBKS vs RCB : बेंगलुरु ने पंजाब को 60 रनों से हराया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 60 रन से हराकर इस सीजन में लगातार चौथे मैच में जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही आरसीबी ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा. वहीं, इस करारी हार के साथ ही पंजाब किंग्स प्लेऑफ में पहुंचने की रेस से बाहर हो गई. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली की 92 रनों की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 241 का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में पंजाब की टीम 17 ओवर में 181 के स्कोर पर सिमट गई और 60 रनों से मैच हार गई.

22:58 May 09

PBKS vs RCB Live Updates : जितेश शर्मा हुए आउट

पंजाब किंग्स को इम्पैक्ट प्लेयर जितेश शर्मा (5) के रूप में बड़ा झटका लगा. उन्हें कर्ण शर्मा ने क्लीन बोल्ड कर दिया. पंजाब 10.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना चुके हैं.

22:52 May 09

PBKS vs RCB Live Updates : रिले रोसौव लौटे पवेलियन

स्वप्निल सिंह ने रिले रोसौव को एलबीडब्लू आउट कर पंजाब को तीसरा झटका दिया. रिले रोसौव 27 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों के साथ 61 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

22:46 May 09

PBKS vs RCB Live Updates : पंजबा किंग्स के 100 रन हुए पूरे

पंजाब किंग्स ने 9वें ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं. इस समय क्रीज पर रिले रोसौव (61) और शशांक सिंह (12) पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

22:32 May 09

PBKS vs RCB Live Updates : पंजाब ने 6 ओवर में बनाए 70 रन

आरसीबी से मिले 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 75 रन बना लिए हैं. पंजाब को पहले ही ओवर में पहला झटका लगा, जब प्रभसिमरन सिंह 6 रन पर आउट हो गए. इसके बाद जॉनी बेयरस्टो 27 रन बनाकर रन आउट हो गए. इस पावर प्ले में भले ही आरसीबी ने 2 विकेट हासिल किए हों लेकिन पंजाब के बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाकर इस पावर प्ले में खुद को आगे रखा.

22:31 May 09

PBKS vs RCB Live Updates : जॉनी बेयरस्टो लौटे पवेलियन

लॉकी फर्ग्यूसन ने कप्तान फाफ डू प्लेसिस के हाथों जॉनी बेयरस्टो (27) को आउट कराके पंजाब किंग्स को दूसरा झटका दिया.

22:07 May 09

PBKS vs RCB Live Updates : पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी शुरू, पहले ओवर में गंवाया विकेट

पंजाब किंग्स की ओर से रिले रोसौव और जॉनी बेयरस्टो ओपनिंग करने मैदान पर उतरे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से पहला ओवर लेफ्ट आर्म स्पिनर स्वप्निल सिंह ने फेंका. इस ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने प्रभसिमरन सिंह (4) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. 1 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (14/1)

21:50 May 09

PBKS vs RCB Live Updates : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बनाए 241 रन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 241 रन बनाए हैं. आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए. विराट ने 47 गेंदों में 7 चौके और 6 छ्क्कों की मदद से 92 रनों की पारी खेली. विराट के अलावा रजता पाटीदार ने भी अर्धशतक लगाया. उन्होंने 23 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्कों के साथ 55 रनों की पारी खेली. कैमरून ग्रीन ने भी 27 गेंदों में 5 चौके और 1 छ्कके के साथ 46 रनों का योगदान दिया. तो वहीं पंजाब किंग्स के लिए हर्षल पटेल ने 3 और विधाथ कवरप्पा ने 2 विकेट हासिल किए.

21:36 May 09

PBKS vs RCB Live Updates : आरसीबी ने 20वें ओवर में 3 विकेट खोकर बनाए 3 रन

कैमरून ग्रीन और दिनेश कार्तिक ने मिलकर आरसीबी के लिए 20 वें ओवर में कुल 23 रन बनाए. हर्षल पटेल के इस ओवर की पहली गेंद पर दिनेश कार्तिक ने बड़ा शॉट लगाया लेकिन वो मिडऑन पर कैच थमा बैठे. हर्षल की दूसरी गेंद पर महिपाल लोमरोर ने लेग वाई का 1 रन लिया. इसके बाद तीसरे गेंद पर कैमरून ग्रीन ने सिंगल लिया. चौथी गेंद पर लोमरोर ने क्लीन बोल्ड कर लिया.पांचवी गेंद पर स्वप्निल सिंह ने 1 रन लिया. अंतिम गेंद पर कैमरून ग्रीन को हर्षल पटेल ने कैच आउट कर दिया.

इस ओवर में आरसीबी ने 3 विकेट खोकर कुल 3 रन बनाए. इसके साथ ही आरसीबी ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए हैं.

21:22 May 09

PBKS vs RCB Live Updates : विराट कोहली लौट पवेलियन

आरसीबी को चौथा झटका विराट कोहली के रूप में लगा. वो 18वें ओवर की पांचवी गेंद पर अर्शदीप सिंह का शिकार बने. कोहली रिलो रोसो के हाथों कैच आउट हुए. कोहली ने 92 रनों की धमाकेदार पारी खेली वो केवल 8 रनों से अपने शतक से चूक गए. कोहली ने 47 गेंदों में 7 चौके और 6 छ्क्कों की मदद से 92 रनों की पारी खेली.

21:19 May 09

PBKS vs RCB Live Updates : विराट कोहली ने रचा कीर्तिमान

विराट कोहली ने अपनी शानदार पारी के जरिए पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने 1000 आईपीएल रन पूरे कर लिए हैं.

21:16 May 09

PBKS vs RCB Live Updates : आरसीबी ने 16 ओवर में बनाए 185 रन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 16 ओवर में 3 विकेट के नुकसाना पर 185 रन बना लिए हैं. इस समय विराट कोहली 74 और कैमरून ग्रीन 25 रन बनाकर खेले रहे हैं. यहां से पंजाब के गेंदबाज अगर विकेट हासिल नहीं कर पाते हैं तो आरसीबी तेजी से बड़े स्कोर की ओर बढ़ सकती है.

21:13 May 09

PBKS vs RCB Live Updates : विराट कोहली ने पूरा किया अर्धशतक

विराट कोहली ने 13वें ओवर की पांचवी गेंद पर अपना अर्दशतक पूरा कर लिया. कोहली ने 32 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए.

20:58 May 09

PBKS vs RCB Live Updates : आरसीबी की बल्लेबाजी दोबारा हुई शुरू

आरसीबी के लिए बारिश रुकने के बाद विराट कोहली (45) और कैमरून ग्रीन (0) आए. इन दोनों ने मिलकर पारी के 11वें ओवर में 8 रन जोड़े. इस समय टीम का स्कोर 11 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 133 हो गया है.

20:23 May 09

PBKS vs RCB Live Updates : बारिश के चलते रुका खेल

पंजाब और आरसीब के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा मैच 10 ओवर के बाद बारिश आने के चलते रोका गया है. इस समय आरसीबी का स्कोर 3 विकेट पर 119 रन है. इस समय विराट कोहली 42 और कैमरून ग्रीन 0 के स्कोर पर क्रीज पर मौजूद हैं.

20:20 May 09

PBKS vs RCB Live Updates : रजत पाटीदार लौट पवेलियन

पंजाब के कप्तान सैम करन ने जॉनी बेयरस्टो के हाथों रजत पाटीदार को 55 रनों पर कैच आउट कराया.

20:17 May 09

PBKS vs RCB Live Updates : रजत पाटीदार ने लगाया अर्धशतक

आरसीबी के लिए रजत पाटीदार ने 21 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्कों के साथ तूफानी अंदाज में अपने अर्धशतक पूरा किया.

20:07 May 09

PBKS vs RCB Live Updates : आरसीबी ने 6 ओवर में बनाए 56 रन

आरसीबी ने टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए हैं. आरसीबी ने फाफ डू प्लेसिस 9 और विल जैक्स 12 के रूप में 2 विकेट गंवाए. इस समय क्रीज पर विराट कोहली 22 और रजत पाटीदार 13 रन बनाकर खेले रहे हैं. पंजाब के गेंदबाजों ने 2 विकेट तो हासिल कीं लेकिन वो आरसीबी के बल्लेबाजों के तेजी से रन बनाने से रोक नहीं पाए. ऐसे में दोनों टीमों के लिए पावर प्ले मिला-जुला रहा है.

19:52 May 09

PBKS vs RCB Live Updates : विल जैक्स हुए आउट

आरसीबी को विल जैक्स (12) के रूप में दूसरा झटका लगा. उन्हें विधाथ कवरप्पा ने हर्षल पटेल के हाथों कैच आउट कराया. आरसीबी का स्कोर 4.4 ओवर में 43/2 है.

19:40 May 09

PBKS vs RCB Live Updates : फाफ डू प्लेसिस लौटे पवेलियन

फाफ डू प्लेसिस (9) के रूप में आरसीबी को पहला झटका लगा. विधाथ कवरप्पा ने शशांक सिंह के हाथों कैच आउट कराया.

19:34 May 09

PBKS vs RCB Live Updates : आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू

आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ने की. विधाथ कवरप्पा ने पंजाब के लिए पहला ओवर डाला और इस ओवर में 11 रन बने.

19:06 May 09

PBKS vs RCB Live Updates : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन.

इम्पैक्ट प्लेयर्स -अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैश्य, यश दयाल, मयंक डागर.

19:06 May 09

PBKS vs RCB Live Updates : पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11

जॉनी बेयरस्टो (डब्ल्यू), प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, शशांक सिंह, सैम कुरेन (सी), लियाम लिविंगस्टोन, आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, विधाथ कवरप्पा.

इम्पैक्ट प्लेयर्स -हरप्रीत बराड़, तनय त्यागराजन, ऋषि धवन, जितेश शर्मा, नाथन एलिस.

18:58 May 09

PBKS vs RCB Live Updates : पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, आरसीबी करेगी पहले बल्लेबाजी

पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डू प्लेसिस को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. पंजाब ने इस मैच में एक बदलाव किया है. उन्होंने कगीसो रबाडा की जगह पर लियाम लिविंगस्टोन की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. तो वहीं आरसीबी ने अपनी प्लेइंग-11 में 3 बदलाव किए, जिसमें से सबसे बड़ा बदलाव लॉकी फर्ग्यूसन को टीम में ग्लेन मैक्सवेल की जगह पर शामिल करना है.

17:42 May 09

PBKS vs RCB Live Updates : दोनों टीमें पहुंची स्टेडियम

इस मैच के लिए पंजाब और बेंगलुरु की टीम स्टेडियम पहुंच चुकी हैं.

17:34 May 09

PBKS vs RCB IPL 2024 LIVE MATCH UPDATES

धर्मशाला: आईपीएल 2024 का 58वां मैच धर्मशाला में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाला है. इस मैच में पंजाब की कमान सैम करन के हाथों में होगी तो वहीं आरसीबी की कप्तानी फाफ डू प्लेसिस करते हुए नजर आएंगे. आरसीबी और पंजाब के बीच अब तक 32 मैच हुए हैं. इस दौरान पंजाब ने 17 और बेंगलुरु ने 15 मैचों में जीत हासिल की है. अब इस मैच को जीत आरसीबी अपने आंकड़े बेहतर करना चाहेगी. इस मैच में फैंस की निगाहें विराट कोहली पर रहेंगी. वो इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार हैं.

Last Updated : May 10, 2024, 9:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details