दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

DC vs PBKS : पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 - IPL 2024 - IPL 2024

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2024 के दूसरे लीग मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11.

DC vs PBKS IPL 2024
DC vs PBKS IPL 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 23, 2024, 3:24 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 3:37 PM IST

मुल्लांपुर (पंजाब) :दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच आज चंडीगढ़ स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 का दूसरा लीग मैच खेला जा रहा है. पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने अपने नए होम ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ऋषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी.

टॉस जीतने के बाद शिखर धवन ने कहा, हम पहले मैदान में उतरेंगे. यह एक नई पिच है. हम नई रणनीतियां लेकर आएंगे. हमने कुछ बदलाव किए हैं. हम अब इस मैदान के आदी हो चुके हैं. हमारा एक अभ्यास मैच था. हम इस स्थल पर कुछ भाग्य की तलाश करेंगे.

पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, शशांक सिंह

वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने किया अगर हम टॉस जीतते तो हम पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करते. विकेट थोड़ा स्लो लग रहा है. मेरे लिए वास्तव में यह भावनात्मक समय है. बस इस पल का आनंद लेना चाहता हूं. ज्यादा नहीं सोच रहा हूं. मुझे लगता है कि पिछले सीजन को लेकर चिंतित नहीं हूं. सचमुच यह एक रोमांचक समय है. हम अच्छी तैयारी कर रहे हैं.

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा

मुल्लांपुर में खेला जा रहा पहला मैच
मुल्लांपुर में आज पहला आईपीएल मैच खेला जा रहा है और वह आईपीएल होस्ट करने वाला 36वां वेन्यू बन गया है. पंजाब किंग्स अपने नए होम ग्राउन्ड पर जीत के साथ नए सीजन का आगाज करना चाहेगी. वहीं, ऋषभ पंत के ऊपर सभी की निगाहें टिकी होंगी, जो लंबे समय के बाद मैदान पर लौट रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स पिछले सीजन के खराब प्रदर्शन को भुलाकर इस सीजन में धमाका करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स ने 4 मैच जीते हैं, वहीं, पंजाब को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच आज एक हाई स्कोरिंग मैच होने के उम्मीद है.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Mar 23, 2024, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details