नई दिल्ली/नोएडा : गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट का सड़कों पर होने वाले अपराध की रोकने के लिए चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली. जब अलग-अलग थाना क्षेत्रो में हुए दो एंकाउंटर में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये. जबकि एक बदमाश को पुलिस ने कॉबिंग ऑपरेशन में पकड़ा है. बदमाश के पास से लूटा हुआ मोबाइल फोन,चोरी हुई मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है.
पुलिस चेकिंग अभियान के दौरान बदमाशों की पहचान : पुलिस के हिरासत में इलाज के लिए ले जाए जा रहे बदमाश की पहचान दीपक के रूप में हुई है जो एक शातिर लुटेरा है. चोरी और मोबाइल लूट के मामले थाना सेक्टर-24, नोएडा और थाना कल्याणपुरी दिल्ली से जेल जा चुका है, एडीसीपी नोएडा जोन-1 ने बताया कि सेक्टर-57, नोएडा पर थाना सेक्टर-58, नोएडा की पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी.
दो बदमाश घायल, दूसरा कांबिंग के दौरान गिरफ्तार : चेकिंग के दौरान एक मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति सवार आते दिखायी दिये, जिन्हें पुलिस ने रूकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके और पुलिस टीम पर फायरिंग कर तेजी से चौकी सेक्टर-57 की तरफ सर्विस रोड से भागने लगे. पुलिस जवाबी कार्यवाही में बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया. जिसकी पहचान दीपक पुत्र हरीश के रूप में हुई तथा मौके से मोटर साइकिल अपाचे, तमंचा, कारतूस और लूट के 6 मोबाइल फोन बरामद हुए है. उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. मौके से फरार उसके साथी रामकिशन वर्मा कॉबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें :