दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PBKS vs CSK Live : चेन्नई ने पंजाब को 28 रन से हराया, रविंद्र जडेजा ने 43 रन के साथ झटके 3 विकेट - IPL 2024 - IPL 2024

PBKS VS CSK Live Score
चेन्नई बनाम पंजाब लाइव मैच

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 5, 2024, 2:52 PM IST

Updated : May 5, 2024, 7:13 PM IST

19:06 May 05

PBKS vs CSK Live Updates : चेन्नई ने पंजाब को 28 रन से हराया

चेन्नई ने पंजाब को 28 रन से हरा दिया है. पहले बल्लबाजी करते हुए चेन्नई ने 167 रनों का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में पंजाब 9 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी. चेन्नई की तरफ से रविंद्र जडेजा ने 43 रन बनाने के साथ 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके. चेन्नई की तरफ से तुषार देशपांडे ने 2 विकेट झटके. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में 2 ओवरसीज बल्लेबाज जोनी बेयरस्टो और रूसो को पवेलियन भेजा. इसके अवावा पंजाब की तरफ से हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने 3-3 विकेट झटके.

चेन्नई की सीजन में यह छठी जीत है. इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स तीसरे स्थान पर पहुंच गई है वहीं, पंजाब की प्लेऑफ की उम्मीदों को भी झटका लगा है.

18:52 May 05

PBKS vs CSK Live Updates : शार्दुल ठाकुर ने राहुल को मारा बोल्ड, चेन्नई जीत से 1 विकेट दूर

पंजाब ने 117 के स्कोर पर 9 विकेट गंवा दिए हैं. 9वां विकेट राहुल चहर का गिरा जिनको शार्दुल ठाकुर ने बोल्ड मारा. चेन्नई जीत से मात्र 1 विकेट दूर है.

18:36 May 05

PBKS vs CSK Live Updates : हर्षल पटेल के रूप में पंजाब को लगा आठवां झटका, चेन्नई जीते से 2 विकेट दूर

पंजाब के बल्लेबाज हर्षल पटेल 12 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गए हैं. सिमरजीत सिंह ने उनका विकेट झटका. पंजाब ने 90 रन के स्कोर पर अपने 8 विकेट गंवा दिए हैं. चेन्नई अपने सीजन की छठी जीत से मात्र 2 विकेट दूर है.

18:26 May 05

PBKS vs CSK Live Updates : आशुतोष शर्मा और सैम करन आउट, पंजाब की जीत के लिए मुश्किलें बढ़ी

चेन्नई के 168 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पंजाब ने 78 रनों के स्कोर पर अपने 7 विकेट खो दिए हैं. रविंद्र जडेजा ने पारी के 13वें ओवर में आशुतोष शर्मा और कप्तान सैम करन के पवेलियन भेजा. सैम करन का सीजन में बेकार प्रदर्शन लगातार जारी है. वह 7 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा आशुतोष शर्मा ने 3 रन बनाए. पंजाब को जीत के लिए 42 गेंदों में 89 रन की जरूरत है.

18:07 May 05

PBKS vs CSK Live Updates : प्रभासिमरन सिंह 30 रन बनाकर आउट

पंजाब के सलामी बल्लेबाज प्रभासिमरन सिंह 23 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उनको रविंद्र जडेजा ने कैच आउट कराया है. पंजाब को जीत के लिए 66 गेंदों में 100 रन की जरूरत है. सैम करन अभी क्रीज पर खड़े हैं.

18:00 May 05

PBKS vs CSK Live Updates : पंजाब ने 8 ओवर में बनाए 62 रन, क्या पंजाब को रोक पाएगी चेन्नई

चेन्नई के 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने 8 ओवर में 62 रन बना लिए है. इसके साथ ही 3 महत्वपूर्ण विकेट भी खो दिए हैं. आखिरी विकेट के रूप में शंशाक सिंह 20 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए. पंजाब को जीत के लिए 72 गेंदों में 106 रनों की जरूरत है. फिलहाल कप्तान सैम करन और प्रभासिमरम सिंह बल्लेबाजी कर रहे हैं.

17:54 May 05

PBKS vs CSK Live Updates : पावरप्ले में पंजाब ने बनाए 45 रन, देशपांडे ने झटके 2 विकेट

चेन्नई के 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब ने पावरप्ले के 6 ओवर में 97 रन बनाए. फिलहाल शशांक सिंह 18 और प्रभासिमरन सिंह 20 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. देशपांडे ने अपने पहले और पारी के दूसरे ओवर में पंजाब के ओवरसीज बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और रूसो को पवेलियन भेजा.

17:37 May 05

PBKS vs CSK Live Updates : तुषार देशपांडे ने अपने पहले ही ओवर में झटके दो विकेट

चेन्नई के 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को पारी के दूसरे ओवर में दो बड़े झटके लगे हैं. तुषार देशपांडे ने पहले जॉनी बेयरस्टो को पवेलियन भेजा 7 रन बनाकर आउट हुए उसके बाद उसी ओवर की आखिरी गेंद पर राइली रोसो को पवेलियन की राह दिखाई. दोनों को देशपांडे ने बोल्ड आउट किया है. चेन्नई के तेज गेंदबाज देशपांडे ने जॉनी बेयरस्टो को को और रूसो को बोल्ड आउट किया.

17:31 May 05

PBKS vs CSK Live Updates : पंजाब की पारी हुई शुरू

चेन्नई के 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए पंजाब की पारी शुरु हो गई. पंजाब की तरफ से प्रभासिमरन सिंह और जॉनी बेयरस्टो बल्लेबाजी करने के लिए उतरी है. चेन्नई की तरफ से गेंदबाजी का जिम्मा मिशेल सेंटनर ने उठाया है.

17:24 May 05

PBKS vs CSK Live Updates : धोनी पहली ही गेंद पर हुए आउट, पूरा स्टेडियम हुआ शांत

आठ विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए एमएस धोनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए. जिसके बाद पूरा मैदान शांत हो गया.

17:12 May 05

PBKS vs CSK Live Updates : चेन्नई ने पंजाब को दिया 168 रनों का लक्ष्य

चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धर्मशाला के मैदान में 164 रन का स्कोर बनाया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 167 रन का स्कोर बनाया है. रविंद्र जडेजा ने 43, गायकवाड़ ने 32 और डेरिल मिशेल ने 30 रन की पारी खेली. पंजाब की तरफ से हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने 3-3 विकेट झटके और अर्शदीप सिंह को एक विकेट मिला.

पंजाब को जीत के लिए 120 गेंदों में 169 रनों की जरूरत है.

17:00 May 05

PBKS vs CSK Live Updates : हर्शल पटेल ने बैक टू बैक झटके दो विकेट, एमएस धोनी पहली गेंद पर बोल्ड

पंजाब ने पारी के 19वें ओवर की चौथी गेंद पर पहले शार्दुल ठाकुर को पवेलियन भेजा. उसके बाद बल्लेबाजी करने आए एमएस धोनी पहली ही गेंद पर बोल्ड आउट हो गए. हर्षल पटेल इस मैच में तीन विकेट ले चुके हैं. चेन्नई का स्कोर 19 ओवर में 151 रन है.

16:54 May 05

PBKS vs CSK Live Updates : दीपक चाहर ने चेन्नई को दिया छठा झटका, मिशेल सेंटनर 11 रन बनाकर आउट

पंजाब के गेंदबाज दीपक चाहर ने चेन्नई को एक और झटका दिया है. ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर को 11 रन के निजी स्कोर पर कैच आउट कराया. यह उनका आज का तीसरा विकेट हैं. इससे पहले उन्होंने स्पैल की पहली 2 गेंद पर दो विकेट झटके. 16 ओवर खत्म होने पर चेन्नई ने 122 रन बना लिए हैं.

16:44 May 05

PBKS vs CSK Live Updates : चेन्नई ने बनाए 15 ओवर में 117 रन

चेन्नई बनाम पंजाब के बीच खेले जा रहे मैच में चेन्नई ने 15 ओवर में 117 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही पंजाब ने चेन्नई के 5 महत्वपूर्ण विकेट झटके हैं. रविंद्र जडेजा 14 गेंदों में 18 रन और सेंटनर 8 गेंदों में 9 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

16:18 May 05

PBKS vs CSK Live Updates : हर्षल पटेल ने डेरिल मिशेल को भेजा पवेलियन, 30 रन बनाकर हुए आउट

चेन्नई के खतरनाक बल्लेबाड डेरिल मिशेल 30 रन बनाकर आउट हो गए. पंजाब के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने मिशेल को एलबीडबल्यू आउट किया. मिशेल ने 2 चौके और 1 छक्का लगाया. चेन्नई ने 9 ओवर में 76 रन बना लिए हैं. रविंद्र जडेजा और मोइन अली बल्लेबाजी कर रहे हैं.

16:08 May 05

PBKS vs CSK Live Updates : राहुल चाहर की शानदार गेंदबाजी, स्पैल की पहली 2 गेंद पर झटके दो विकेट

राहुल चहर ने अपने स्पैल की पहल दो गेंदों पर दो बड़े विकेट झटके है. उन्होंने पहली गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ को 32 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा. उसके बाद बल्लेबाजी करने आए बाएं हाथ के बल्लेबाद शिवम दुबे उनका शिकार बने. कप्तान ने 4 चौके और 1 छक्का लगाया. फिलहाल मोइन अली और डेरिल मिशेल बल्लेबाजी कर रहे हैं. चेन्नई ने 8 ओवर में 3 विकेट खोकर 71 रन बना लिए हैं.

16:03 May 05

PBKS vs CSK Live Updates : पारी के सातवें ओवर से आए 9 रन, सैम करन ने डाला स्पेल

चेन्नई की पारी के सातवें ओवर में 9 रनव आए. कप्तान सैम करन ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए सिर्फ एक बाउंड्री लगने दी है. रहाणे ने पहली गेंद पर चौका लगाया. उसके बाद एक-एक करके पांच सिंगल रन आए. ऋतुराज गायकवाड़ और डेरिल मिशेल 32 और 27 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

15:57 May 05

PBKS vs CSK Live Updates : चेन्नई ने पावरप्ले में बनाए 69 रन, आखिरी ओवर में हरप्रीत बरार की पिटाई

पावरप्ले में चेन्नई सुपरकिग्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में 60 रन बना लिए हैं. चेन्नई ने पंजाब के छठे ओवर में हरप्रीत बरार से 19 रन लिए. ऋतुराज गायकवाड़ और डेरिल मिशेल 25 -25 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

15:52 May 05

PBKS vs CSK Live Updates : कप्तान सैम करन ने पारी के पांचवें ओवर में दिए सिर्फ 7 रन

चेन्नई की पारी का पांचवा ओवर कप्तान सैम करन लेकर आए. उन्होंने अपने पहले ओवर में शानदार गेंदबाजी की और कोई भी बाउंड्री नहीं लगने दी और सिंगल डबल से सिर्फ 7 रन दिए.

15:48 May 05

PBKS vs CSK Live Updates : चौथे ओवर में चेन्नई ने बनाए 12 रन, मिशेल ने दिखाई झलक

चेन्नई ने पारी के चौथे ओवर में 12 रन बनाए. अर्शदीप के इस ओवर में डेरिल मिशेल ने एक चौका और एक छक्के के साथ 2 बाउंड्री लगाई. इसके बाद अर्शदीप ने दो गेंदो में वापसी करते हुए यॉर्कर डाली. उसके बाद आखिरी दो गेंदों पर सिंगल आए. गायकवाड 8 और मिशेल 16 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

15:45 May 05

PBKS vs CSK Live Updates : तीसरे ओवर में आए 9 रन

पंजाब के तीसरे ओवर में कगिसो रबाडा ने 9 रन दिए. जिसमें एक चौका और 3 डॉट गेंद शामिल हैं. चेन्नई ने 3 ओवर में 22 रन बना लिए हैं, गायकवाड और डेरिल मिशेल बल्लेबाजी कर रहे हैं.

15:35 May 05

PBKS vs CSK Live Updates : अर्शदीप ने दिलाई पंजाब को सफलता, रहाणे 9 रन बनाकर आउट

दूसरे ओवर की पांचवी गेंद पर चेन्नई सुपरकिंग्स को पहला झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 9 रन बनाकर गेंदबाज अर्शदीप की गेंद पर कैच आउट हो गए. अर्शदीप ने टीम के दूसरे ओवर में 7 रन दिए. वहीं एक महत्वपूर्ण विकेट लिया. रहाणे ने अपनी पारी में एक चौका लगाया.

15:32 May 05

PBKS vs CSK Live Updates : चेन्नई ने पहले ओवर में बनाए 6 रन

चेन्नई ने पंजाब के खिलाफ पहले ओवर में 6 रन बनाए. पंजाब की तरफ से गेंदबाज कगिसो रबाडा ने एक वाइड और दो डॉट गेंद के साथ पहले ओवर में 6 रन दिए. गायकवाड़ ने 4 ओर रहाणे ने 1 रन बनाया.

15:27 May 05

PBKS vs CSK Live Updates : पंजाब बनाम चेन्नई के बीच मुकाबला शुरू, बल्लेबाजी करने के लिए उतरी चेन्नई

चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला शुरु हो चुका है. चेन्नई की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ और अंजिक्य रहाणे बल्लेबाजी करने के लिए उतरे हैं. वहीं गेंदबाजी का जिम्मा कगिसो रबाड़ा ने संभाला है.

15:07 May 05

PBKS vs CSK Live Updates : चेन्नई की प्लेइंग-11, मिशेल सेंटनर की हुई वापसी

चेन्नई की प्लेइंग-11 : अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (डब्ल्यू), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे

15:05 May 05

PBKS vs CSK Live Updates : पंजाब की प्लेइंग-11

पंजाब की प्लेइंग-11 :जॉनी बेयरस्टो, रिले रोसौव, शशांक सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), जितेश शर्मा (डब्ल्यू), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह

14:57 May 05

PBKS vs CSK Live Updates : पंजाब ने जीता टॉस, गेंदबाजी का किया फैसला

कोलकाता और पंजाब के बीच मुकाबले के लिए पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. चेन्नई सुपरकिंग्स पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी. पिछले मुकाबले में पंजाब ने कोलकाता को हराया था.

14:34 May 05

PBKS vs CSK Live Updates

नई दिल्ली :आईपीएल 2024 में आज चेन्नई और पंजाब के बीच 53वां मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेसा जाएगा. इस मुकाबले में चेन्नई हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी वहीं, पंजाब आज यह मुकाबले जीतकर अपनी प्लेऑफ में अपनी उम्मीदों को बरकरार रखना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच अब तक 29 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें 15 मुकाबलों में चेन्नई और 14 मुकाबलों में पंजाब ने जीत हासिल की है. दोनों टीमों के बीच आपसे में खेले गए पिछले मुकाबले में पंजाब ने चेन्नई को धूल चटाई थी.

यह भी पढ़ें : जंतर-मंतर पर धरना देने वाले बजरंग पुनिया को NADA ने किया निलंबित, जानिए बड़ी वजह
Last Updated : May 5, 2024, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details