नई दिल्ली : श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में मेजबान श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज बराबर कर ली है. इस मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज पथुम निसंका ने शमर जोसेफ के खिलाफ एक ही ओवर में लगातार 6 चौके लगाए. क्रिकेट जगत में ऐसा पहले भी हो चुका है, लेकिन क्रिकेट के इस फॉर्मेट में पहली बार हुआ है.
पथुम निसांका ने एक ओवर में लगाए 6 चौके
दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका की पारी के चौथे ओवर में पथुम निसांका ने शामर जोसेफ के खिलाफ एक ही ओवर में 6 चौके लगाए. इस ओवर में पथुम निसांका ने शमर जोसेफ के खिलाफ लगातार 6 चौके लगाकर 25 रन बनाए. इसमें एक वाइड भी शामिल है. शमर जोसेफ की तीसरी गेंद वाइड हो गई. कैरेबियाई गेंदबाज के खिलाफ कहर बरपाने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज का यह वीडियो इस समय चर्चा में है.
सीरीज 1-1 से बराबर
श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच 15 अक्टूबर को दांबुला में खेला गया. इस मैच में वेस्टइंडीज को हराकर श्रीलंका ने पहले टी20 मैच में मिली हार का हिसाब बराबर कर लिया. श्रीलंका ने दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 73 रनों से हरा दिया, जिससे 3 मैचों की टी20 सीरीज रोमांचक मोड़ पर आ गई है.