जानिए ओलंपिक में आज आठवें दिन का भारत का शेड्यूल, मेडल मैच में मनु भाकर दिखाएंगी जलवा - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024
3 August India Olympics Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 का सातवां दिन भारत के लिए मिला-जुला रहा, शुक्रवार को भारतीय हॉकी टीम समेत कई स्टार खिलाड़ियों ने अपने-अपने मैच जीतकर धमाकेदार प्रदर्शन किया और मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में जगह बनाई. ऐसे में हम आपको आठवें दिन के शेड्यूल के बारे में बताने वाले हैं. पढ़िए पूरी खबर...
नई दिल्ली:पेरिस ओलंपिक 2024 का सातवां दिन भारत के लिए मुला-जुला रहा लेकिन भारतीय शूटर मनु भाकर ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में जगह बना ली. इसके साथ ही भारतीय हॉकी टीम ने भी दमदार खेल दिखाया और ऑस्ट्रेलिया को हराया. अब हम आपको आठवें दिन के पूरे शेड्यूल के बारे में बताने वाले हैं.
3 अगस्त को होने वाले भारतीय एथलीट्स के मुकाबले
गोल्फ - भारत के लिए गोल्फ के मैचों के तीरसे राउंड में पुरुषों का व्यक्तिगत स्टोक प्ले राउंड 3 में शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर नजर आएंगे. विश्व में 173वें स्थान पर काबिज शुभंकर 17 टूर्नामेंट खेले हैं, जिनमें से 14 में वे सफल रहे हैं, विश्व में 295वें नंबर गगनजीत पिछले दो सालों में केवल इवेंट में ही शामिल हुए हैं.
पुरुषों का व्यक्तिगत स्टोक प्ले राउंड 3 - (शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर) - दोपहर 12: 30 बजे
शूटिंग - भारत के अपने आठवें दिन की शुरुआत शूटिंग इवेंट के साथ करेगा. भारत के लिए शूटिंग में 25 मीटर पिस्टल महिला फाइनल भारत के लिए मनु भाकर मेडल जीतने की उम्मीद से उतरेंगी. इसके साथ ही स्कीट पुरुष फाइनल मैच में खेला जाएगा. अगर भारत के अनंत इस फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं तो वो भारत के लिए मेडल की दावेदारी पेश कर सकते हैं. भारत के लिए स्कीट महिला क्वालीफिकेशन के पहले दिन रायज़ा ढिल्लों और माहेश्वरी चौहान नजर आएंगी. वहीं स्कीट पुरुष क्वालीफिकेशन के दूसरे दिन भारत के अनंत जीत सिंह नारूका नजर आने वाले हैं.
स्कीट महिला क्वालीफिकेशन दिन 1 ( रायज़ा ढिल्लों और माहेश्वरी चौहान) - दोपहर 12:30 बजे
स्कीट पुरुष क्वालीफिकेशन दिन 2 (अनंत जीत सिंह नारूका) - दोपहर 1 बजे
25 मीटर पिस्टल महिला फाइनल (मुन भाकर) - दोपहर 1 बजे
स्कीट पुरुष फाइनल - शाम 7 बजे
तीरंदाजी -भारत के लिए महिला व्यक्तिगत 1/8 एलिमिनेशन राउंड में भारत की दीपिका कुमारी और जर्मनी की मिशेल क्रोपेन के साथ खेलेंगी तो वहीं, भजन कौर इंडोनेशिया डायनांदा कोइरुनिसा के साथ भिडेंगी. इसके बाद अगर ये दोनों फाइनल में जगह बनाती हैं तो फाइनल मैच में भी भारत के लिए खेलती हुई नजर आ सकती हैं.
महिला व्यक्तिगत राउंड ऑफ 16 से लेकर पदक मैच तक - दोपहर 1 बजे
महिला व्यक्तिगत 1/8 एलिमिनेशन राउंड (दीपिका कुमारी) - दोपहर 1:52 बजे
महिला व्यक्तिगत 1/8 एलिमिनेशन राउंड (भजन कौर) - दोपहर 2:504 बजे
सेलिंग -भारत के लिए पुरुष सेलिंग इवेंट में एथलीट विष्णु सरवणन नजर आएंगे. भारत के लिए महिला की सेलिंग प्रतियोगिता में नेत्रा कुमानन नजर आएंगी. ये दोनों पेरिस ओंलपिक 2024 के आठवें दिन रेस 5 और रेस 6 में हिस्सा लेंगे.
पुरुष सेलिंग रेस 5 और रेस 6 (विष्णु सरवणन) - दोपहर 3: 45 बजे
महिला की सेलिंग रेस 5 और रेस 6 (नेत्रा कुमानन) शाम -5: 55 बजे
मुक्केबाजी - मुक्केबाजी में भारत के निशांत देव नजर आने वाले हैं. निशांत पुरुष 71 किग्रा क्वार्टर फाइनल में मेक्सिको के अल्वारेज़ मार्को अलोंसो वर्डे के साथ खेलते हुए नजर आएंगे. इस मैच को अगर निशांत जीत लेते हैं तो वो सीधे सेमीफाइनल में जगह बना लेंगे और अगर वो सेमीफाइनल में जगह बना लेते हैं तो, भारत के लिए एक और मेडल पक्का है.
पुरुष 71 किग्रा क्वार्टर फाइनल (निशांत देव) - रात 12: 02 बजे