नई दिल्ली:पेरिस ओलंपिक का दूसरा दिन भारत के लिए एक बुरी खबर लेकर आया है. भारत के टेनिस स्टार सुमित नागल हारकर पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर हो गए हैं. सुमित नागल मेन्स सिंगल्स के पहले राउंड में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं. उन्हें मेजबान देश के खिलाड़ी कॉरेंटिन माउटेट के हाथों 2-6, 6-2, 5-7 से हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही टेनिस सिंगल्स में भारत का अभियान खत्म हो गया है.
सुमित नागल को पहले राउंड में मिली हार, पेरिस ओलंपिक से हुए बाहर - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024
Paris Olympics 2024: भारत के टेनिस प्लेयर सुमिता नागल हार के साथ पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर हो गए हैं. उन्हें फ्रांस के कॉरेंटिन माउटे के हाथों हार का सामना करना पड़ा, अब उनका अभियान खत्म ओलंपिक में खत्म हो चुका है. पढ़िए पूरी खबर...
Published : Jul 28, 2024, 6:52 PM IST
|Updated : Jul 28, 2024, 7:15 PM IST
सुमिता नागल को फ्रांस के खिलाड़ी से मिली हार
आज यानि रविवार को पेरिस ओलंपिक 2024 के दूसरे दिन भारत के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल का पहले राउंड का मैच फ्रांस के कोरेंटिन मौटेट के साथ हुआ. ये सुमित नागल के पहले दौर का मैच था, जिसमें वो कोरेंटिन के सामने काफी कमजोर नजर आए. इस मैच के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों के बाच कड़ा संघर्ष देखने के लिए मिला. तीन सेटों तक चले कड़े संघर्ष के बाद सुमित ओलंपिक पुरुष एकल टेनिस प्रतियोगिता से बाहर हो गए.
दूसरे सेट में सुमित ने की थी शानदार वापसी
भारत के नंबर 1 इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने 2 घंटे 28 मिनट तक चले में जी जान लगा दी लेकिन वो अपने विरोधी को टक्कर नहीं दे पाए. नागल ने पहला सेट हारने के बाद दूसरा सेट में 6-2 की स्कोरलाइन के साथ जीता और मैच निर्णायक गेम में पहुंचे लेकिन वो अंतिम सेट में अपना प्रदर्शन जारी नहीं रख पाए और मैच हार गए. इस मैच में वो पहले सेट को 2-6 से हार गए. इसके बाद उन्होंने वापसी की और दूसरा सेट 6-2 से अपनने नाम किया. इस मैच के तीसरे सेट में सुमित नागल को 5-7 से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही फ्रांस के इस खिलाड़ी ने अगल दौर के लिए जगह बना ली है.