फ्रांस (पेरिस) : खेलों के महाकुंभ पेरिस ओलंपिक 2024 का धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ शुभारम्भ हो गया है. इस ऐतिहासिक सेरेमनी में 206 देशों और एसोसिएशन के 10,500 एथलीट्स ने हिस्सा लिया. सेरेमनी देखने के लिए रिकॉर्ड 3 लाख से ज्यादा दर्शक सीन नदी के किनारे मौजूद रहे. वहीं, लाखों की तादाद में फैंस अपने घरों की बालकनी से इस शानदार आयोजन का गवाह बने. सेरेमनी में बारिश ने खलल डाली, लेकिन लाखों फैंस और खिलाड़ियों के हैसले को वह डगमगा नहीं पाई.
ओलंपिक 2024 का धमाकेदार आगाज
पेरिस में सीन नदी के किनारे ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी शुरू करने से ठीक पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक का ट्रोकाडेरो में परिचय कराया गया. इसके बाद ओलंपिक मशाल को सीन नदी में आतिशबाजी के शानदार प्रदर्शन और दोनों किनारों पर खड़े 3 लाख दर्शकों की जोरदार तालियों के बीच लाया गया. फिर शानदार आतिशबाजी के बाद धुएं में डूबा फ्रांसीसी झंडा एक शानदार दृश्य में तब्दील हो गया.
परेड में सबसे पहले आई ग्रीस की टीम
ओलंपिक के जन्मदाना कहे जाने वाले देश ग्रीस की टीम सबसे पहले अपने खिलाड़ियों के साथ नाव पर सवार होकर परेड करती हुई नज़र आई, सभी ने हाथ हिला रहे प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया. सीन नदी के दोनों ओर मौजूद लाखों फैंस ने जोरदार जयकारे लगाकर उनका स्वागत किया.
भारतीय दल का हुआ शानदार स्वागत
परेड में भारत का दल 84वें नंबर पर आया. जिसमें 12 खेल के 78 एथलिट्स और अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बारिश के बीच भारत के पहुंचते ही लाखों फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया. भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ हिलाकर पेरिस में मौजूद अपने लाखों फैंस के साथ-साथ टीवी पर उन्हें लाइव देख रहे 140 करोड़ भारतीयों का भी अभिवादन स्वीकार किया. सभी भारतीय खिलाड़ियों के हाथ में भारत का तिरंगा आन-बान शान के साथ लहरा रहा था.