दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पेरिस ओलंपिक की धमाकेदार सेरेमनी, भारतीय दल ने बिखेरा जलवा - PARIS OLYMPICS OPENING CEREMONY - PARIS OLYMPICS OPENING CEREMONY

पेरिस ओलंपिक 2024 का शानदार सेरेमनी के साथ धमाकेदार आगाज हो चुका है. सीन नदी की लहरों पर नाव के सहारे 6 किमी लंबी 'परेड ऑफ नेशंस' में भारतीय दल ने अपना जलवा बिखेरते हुए देश की आन-बान-शान तिरंगे को लहरा दिया. पढे़ं पूरी खबर.

PARIS OLYMPICS OPENING CEREMONY
पेरिस ओलंपिक उद्घाटन समारोह (AP PHOTOS)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jul 27, 2024, 12:33 AM IST

Updated : Jul 27, 2024, 9:57 AM IST

फ्रांस (पेरिस) : खेलों के महाकुंभ पेरिस ओलंपिक 2024 का धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ शुभारम्भ हो गया है. इस ऐतिहासिक सेरेमनी में 206 देशों और एसोसिएशन के 10,500 एथलीट्स ने हिस्सा लिया. सेरेमनी देखने के लिए रिकॉर्ड 3 लाख से ज्यादा दर्शक सीन नदी के किनारे मौजूद रहे. वहीं, लाखों की तादाद में फैंस अपने घरों की बालकनी से इस शानदार आयोजन का गवाह बने. सेरेमनी में बारिश ने खलल डाली, लेकिन लाखों फैंस और खिलाड़ियों के हैसले को वह डगमगा नहीं पाई.

ओलंपिक 2024 का धमाकेदार आगाज
पेरिस में सीन नदी के किनारे ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी शुरू करने से ठीक पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक का ट्रोकाडेरो में परिचय कराया गया. इसके बाद ओलंपिक मशाल को सीन नदी में आतिशबाजी के शानदार प्रदर्शन और दोनों किनारों पर खड़े 3 लाख दर्शकों की जोरदार तालियों के बीच लाया गया. फिर शानदार आतिशबाजी के बाद धुएं में डूबा फ्रांसीसी झंडा एक शानदार दृश्य में तब्दील हो गया.

परेड में सबसे पहले आई ग्रीस की टीम
ओलंपिक के जन्मदाना कहे जाने वाले देश ग्रीस की टीम सबसे पहले अपने खिलाड़ियों के साथ नाव पर सवार होकर परेड करती हुई नज़र आई, सभी ने हाथ हिला रहे प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया. सीन नदी के दोनों ओर मौजूद लाखों फैंस ने जोरदार जयकारे लगाकर उनका स्वागत किया.

भारतीय दल का हुआ शानदार स्वागत
परेड में भारत का दल 84वें नंबर पर आया. जिसमें 12 खेल के 78 एथलिट्स और अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बारिश के बीच भारत के पहुंचते ही लाखों फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया. भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ हिलाकर पेरिस में मौजूद अपने लाखों फैंस के साथ-साथ टीवी पर उन्हें लाइव देख रहे 140 करोड़ भारतीयों का भी अभिवादन स्वीकार किया. सभी भारतीय खिलाड़ियों के हाथ में भारत का तिरंगा आन-बान शान के साथ लहरा रहा था.

पीवी सिंधु और शरत कमल रहे भारतीय ध्वजवाहक
पेरिस में आयोजित मनमोहक ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी के 'परेड ऑफ नेशंस' में भारत की ओर महिला ध्वजवाहक दो बार की ओलंपिक पदक विजेता स्टार शटलर पीवी सिंधु रहीं. वहीं, पुरुष ध्वजवाहक अनुभवी पेडलर शरत कमल रहे. इन दोनों से भारत को इस बार ओलंपिक पदक की सबसे ज्यादा उम्मीद हैं.

3 बार ओलंपिक की मेजबानी करने वाला दूसरा शहर
फ्रांस का शहर पेरिस 100 साल के बाद दुनिया के सबसे बड़े स्पोर्ट्स इवेंट ओलिंपिक गेम्स की मेजबानी कर रहा है. इससे पहले 1924 में फ्रांस की राजधानी में ओलंपिक का आयोजन किया गया था. यह शहर अब 3 बार ओलंपिक की मेजबानी करने का गौरव प्राप्त करने वाला लंदन के बाद दुनिया का दूसरा शहर बन गया है.

पेरिस ओलंपिक उद्घाटन समारोह में पीवी सिंधु और शरत कमल (AP PHOTOS)

ओपनिंग सेरेमनी में क्या हुआ खास
ओलंपिक खेलों के इतिहास में पहली बार ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम के बाहर हुई. दुनिया भर के 10500 खिलाड़ी सीन नदी की लहरों पर नाव के सहारे 6 किमी लंबी 'परेड ऑफ नेशंस' में शामिल हुए. सेरेमनी में पॉप स्टार लेडी गागा समेत कई सितारों ने अपनी परफॉर्मेंस से लाखों-करोड़ो फैंस के बीच अपनी चमक बिखेरी.

हर खिलाड़ी भारत का गौरव : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी से ठीक पहले ट्वीट कर भारतीय दल की हौसलाअफजाई की. उन्होंने लिखा, 'पेरिस ओलंपिक शुरू होने के साथ ही भारतीय दल को मेरी शुभकामनाएं. हर खिलाड़ी भारत का गौरव है. वे सभी चमकें और खेल भावना की सच्ची भावना को साकार करें, अपने असाधारण प्रदर्शन से हमें प्रेरित करें'.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Jul 27, 2024, 9:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details