मनु भाकर और सरबजोत का शानदार प्रदर्शन, कांस्य पदक मैच के लिए किया क्वालीफाई - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024
Paris Olympics 2024 Shootng : भारत के स्टार शूटर मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने मिक्सड 10 मीटर एयर पिस्टल के कांस्य पदक मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया है. पढे़ं पूरी खबर.
पेरिस (फ्रांस) : पेरिस ओलंपिक 2024 के आज तीसरे दिन भारतीय निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारत के स्टार निशानेबाज मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने सोमवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम कांस्य पदक मैच के लिए क्वालिफाई किया है.
कोरिया के निशानेबाजों को पीछे छोड़ा मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और 3 सीरीज में 580 अंक हासिल कर क्वालीफिकेशन राउंड में तीसरे स्थान पर फिनिश किया. भारतीय टीम ने कोरिया गणराज्य के ओह ये जिन और ली वोनहो को पीछे छोड़ा, जिन्होंने चौथे नंबर पर खत्म किया.
मंगलवार को होगा कांस्य पदक मैच भारतीय निशानेबाजों को कांस्य पदक मैच में कोरिया के ओह ये जिन और ली वोनहो से मुकाबला करना होगा. दोनों टीमें मंगलवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे कांस्य पदक मैच में एक-दूसरे से भिड़ेंगी. मनु भाकर, जिन्होंने रविवार को भारत को पेरिस ओलंपिक का पहला पदक दिया था, इस मैच में अपना दूसरा कांस्य पदक जीतने की कोशिश करेंगी.
तुर्किये और सर्बिया खेलेंगे स्वर्ण पदक मैच इस बीच, तुर्किये के सेवल इलयदा तारहान और यूसुफ डिकेक ने टोक्यो 2020 में भारत द्वारा बनाए गए 582 अंक के ओलंपिक क्वालीफिकेशन रिकॉर्ड की बराबरी की. तुर्किये की टीम का स्वर्ण पदक मैच में मुकाबला सर्बियाई जोड़ी ज़ोराना अरुणोविच और दामिर माइकेक से होगा. बता दें कि दोनों जोड़ियों ने पेरिस 2024 में अपना पदक पक्का कर लिया है.