दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत एक स्वर्ण के लिए तरसा, इस खिलाड़ी ने अपने डॉग को पहनाया गोल्ड मेडल - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

USA Athletes wear his gold medal to Dog : पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली यूएसए के शॉट पुटर रयॉन क्राउजर की एक वीडियो वायरल हो रही है. रयॉन अपने गोल्ड डॉग को पहनाकर अगले ओलंपिक की तैयारी में जुट गए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Paris Olympics 2024
रयॉन क्राउजर अपने कुत्ते को गोल्ड पहनाकर अगले गोल्ड की तैयारी करते हुए (ryan Crouser Instagram)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 11, 2024, 3:41 PM IST

Updated : Aug 11, 2024, 3:57 PM IST

नई दिल्ली :पेरिस ओलंपिक में भारत का अभियान बिना एक भी गोल्ड मेडल हासिल किए समाप्त हो गया है. भारत ने इस ओलंपिक में 1 सिल्वर और 5 कांस्य पदक समेत कुल 6 पदक जीते लेकिन, एक भी गोल्ड मेडल हासिल नहीं हुआ है. वहीं, अमेरिका के एथलीट रेयॉन क्रूजर अपना गोल्ड मेडल अपने डॉग के गले में डालकर लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 की तैयारी में जुट गए हैं.

दरअसल, अमेरिका के एथलीट रेयॉन क्राउजर ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जहां वह अगले ओलंपिक की तैयारी के लिए शॉट पुट का अभ्यास कर रहे हैं और उनके पास एक कुत्ता खड़ा है जो गोल्ड मेडल पहने हुए हैं. रेयॉन ने पेरिस ओलंपिक में जीता अपना गोल्ड मेडल अपने कुत्ते को पहन रखा है यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और लोग इसको शेयर करके खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

बता दें, भारत इस बार ओलंपिक में सिर्फ एक गोल्ड मेडल भी हासिल नहीं कर पाया है. तमाम उम्मीदों के बावजूद भारत का प्रदर्शन टोक्यो ओलंपिक से भी ज्यादा निराशजनक रहा है. भारत ने टोक्यो में एक गोल्ड समेत 7 पदक जीते थे लेकिन इस बार एक गोल्ड तो मिला ही नहीं बल्कि पदकों की संख्या में भी कमी आई है.

रयान की इस वीडियो को देखकर खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि यह वजह है वह तीन बार के स्वर्ण पदक विजेता है. एक यूजर ने लिखा, चैंपियन बनने के लिए यह सब जरूरी है. चैंपियंस कभी भी आत्मसंतुष्ट नहीं होते और महानता के लिए उनकी भूख बनी रहती है.

बता दें, रयॉन ने इस बार पेरिस ओलंपिक में अपना लगातार तीसरा गोल्ड मेडल जीता है. इससे पहले वह टोक्यो और रियो ओलंपिक में भी स्वर्ण पदक हासिल कर चुके हैं. उनके इस वीडियो को देखकर कुछ लोग भारतीय एथलीट्स की आलोचना भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा भारतीय खिलाड़ी कांस्य पदक जीतकर नेताओं के साथ मिलने और इंस्टाग्राम पर व्यस्त हो गए हैं.

यह भी पढ़ें : WATCH : पाकिस्तान में अरशद नदीम का भव्य स्वागत, वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया के जश्न की नकल की
Last Updated : Aug 11, 2024, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details