नई दिल्ली:ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर शुक्रवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मिली. राहुल गांधी ने उन्हें फूलों को गुलदस्ता देकर उनका अभिनंदन किया. दोनों की मुलाकात की फोटो भी सामने आई है. इस दौरान, उनके कोच जसपाल राणा और उनके माता-पिता भी मौजूद थे. राहुल गांधी ने इस दौरान, लड्डू खिलाकर मनु भाकर का मुंह मीठा करवाया. राहुल गांधी के अलावा मनु भाकर ने कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी से भी मुलाकात की है.
राहुल गांधी ने मनु भाकर से की मुलाकात
राहुल गांधी से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पेरिस ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने गुलदस्ता देकर मनु भाकर का स्वागत किया. सिंधिया ने मनु भाकर को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और कहा कि वह देश के लिए प्रेरणा हैं. इस मुलाकात के दौरान, पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए दो कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर ने सिंधिया के साथ अपने अनुभव भी साझा किए.