भारतीय हॉकी टीम के ब्रॉन्ज जीतने पर दिग्गजों ने दी बधाई, पीएम मोदी ने यूं किया रिएक्ट - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024
Prez Droupdi Murmu Congratulate Hockey Team : पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. पदक मैच में भारत ने स्पेन को 2-1 से हराकर शानदार जीत हासिल की. इस जीत के बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बधाई दी है. पढें पूरी खबर...
नई दिल्ली :पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्पेन को 2-1 से हरा दिया है. भारत ने इस जीत के साथ ही ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. पेरिस ओलंपिक में भारत को यह चौथा मेडल हासिल हुआ है. यह पदक 7 दिन के इंतजार के बाद हासिल हुआ है क्योंकि इससे पहले खेलों के सातवें दिन पदक हासिल हुआ था. इस जीत के बाद पीएम मोदी समेत देश के दिग्गजों ने हॉकी टीम को बधाई दी है.
पीएम मोदी ने कहा- पीढ़ियां याद रखेगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए लिखा, एक ऐसी उपलब्धि जिसे आने वाली पीढ़ियाँ याद रखेंगी. भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता, यह और भी खास है क्योंकि यह ओलंपिक में उनका लगातार दूसरा पदक है. उनकी सफलता कौशल, दृढ़ता और टीम भावना की जीत है. उन्होंने बहुत हिम्मत और लचीलापन दिखाया. खिलाड़ियों को बधाई. हर भारतीय का हॉकी से भावनात्मक जुड़ाव है और यह उपलब्धि हमारे देश के युवाओं के बीच इस खेल को और भी लोकप्रिय बनाएगी.
राष्ट्रपति ने टीम के जुझारुपन को सराहा इसके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बधाई देते हुए लिखा, पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर हमारी हॉकी टीम को हार्दिक बधाई. यह पाँच दशक से भी अधिक समय के बाद हुआ है जब भारत ने लगातार दो ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीते हैं. भारतीय हॉकी के पुनरुत्थान के लिए टीम सबसे अधिक प्रशंसा की पात्र है. उन्होंने भारत को गौरवान्वित किया है. इस टीम द्वारा दिखाई गई निरंतरता, कौशल, एकजुटता और जुझारूपन हमारे युवाओं को प्रेरित करेगा. भारतीय हॉकी टीम, बहुत बढ़िया.
अभिनव बिंद्रा ने भी दी बधाई पूर्व भारतीय गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा ने बधाई देते हुए लिखा, भारतीय पुरुष हॉकी टीम, हर कदम पर साहस के साथ, आप स्वर्ण की चमक के साथ कांस्य पदक लेकर आए हैं. आप में से हर एक को, जिसने गर्व के साथ तिरंगा फहराया - हमें एक ऐसा पल देने के लिए धन्यवाद जो पीढ़ियों तक हमारे दिलों में गूंजता रहेगा. बधाई
राहुल गांधी ने भी दी बधाई लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हॉकी टीम और गोलकीपर श्रीजेश को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, भारतीय हॉकी टीम का शानदार मैच आप सभी को कांस्य पदक जीतते देखकर गर्व हुआ धन्यवाद, श्रीजेश उत्कृष्टता के प्रति आपकी निरंतर प्रतिबद्धता ने हमें प्रेरित किया है.