ओलंपिक में 9 दिनों के बाद भारत के पास सिर्फ 3 मेडल, अमेरिका ने पिछले दो दिन में जीते 28 पदक - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024
Indian place in Olympic Medal Tally : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत लगातार नीचे खिसकता जा रहा है. पिछले तीन दिनों में भारत ने कोई पदक नहीं जीता. इसके अलावा यूएसए ने चीन को पीछे कर मेडल टैली में पहला स्थान हासिल कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली :पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के हाथ सिर्फ 3 पदक लगे हैं. पिछले चार दिनों में भारत कोई भी पदक हासिल नहीं कर पाया है. यही वजह है कि भारत लगातार पदक तालिका में लगातार नीचे खिसक रहा है. भारत ने अभी तक जो 3 मेडल जीते हैं वह तीनों ब्रॉन्ज मेडल हैं और तीनों ही शूटिंग में आए हैं ऐसे में भारत का पिछले पदकों की संख्या के रिकॉर्ड को तोड़ने का सपना लगातार टूटता नजर आ रहा है.
भारत की मेडल टैली में स्थान की बात करूं तो भारत का फिलहास 57वां स्थान है. भारत पिछले तीन दिनों से 58 फिर 54 और 57वें स्थान पर है. भारत के आस पास के देश कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान यहां तक कि युगांडा जैसे देश भी भारत से इस टैली में ऊपर है. भारत को अपना स्थान सुधारने के लिए सिर्फ और सिर्फ पदकों की संख्या बढ़ानी होगी. इतना ही नहीं हमें सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतने होंगे.
भारत के अलावा अन्य देशों की बात करें तो कल रात एथलेटिक्स में दो स्वर्ण जीतने के बाद अमेरिका ने चीन को पछाड़कर पेरिस ओलंपिक पदक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त कर लिया और प्रतियोगिता के 10वें दिन 19 स्वर्ण, 26 रजत और कई कांस्य पदकों के साथ कुल 71 पदकों के साथ टॉप पर है.
दूसरी ओर, चीन 19 स्वर्ण, 15 रजत और 11 कांस्य पदकों के साथ कुल 45 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया. इससे पहले तक चीन गोल्ड मेडल में यूएसए के खिलाफ लगातार बढ़त बनाए हुए था. यही वजह थी कि वह कुल पदकों में अमेरिका से पीछे होने के बाद भी टॉप पर था.
मेजबान फ्रांस की बात करें तो वह 12 स्वर्ण, 14 रजत और 18 कांस्य सहित 44 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 31 पदकों के साथ चौथे स्थान पर है. जिसमें 12 गोल्ड, 11 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. ग्रेट ब्रिटेन की बात करें तो वह 10 स्वर्ण, 12 रजत और 15 कांस्य पदक जीतकर कुल 37 पदकों के साथ पांचवें स्थान पर है. भारत तीन कांस्य पदकों के साथ वर्तमान में 57वें स्थान पर है.