पेरिस :पेरिस ओलंपिक 2024 में सात दिन गुजर गए हैं भारत अभी तक सिर्फ तीन पदक ही जीत पाया है. भारत को इस बार उम्मीद थी कि वह अपने पिछले साल के पदकों के रिकॉर्ड को तोड़कर इस बार कुल कुल पदकों की संख्या में इजाफा करेगा. लेकिन, इस उम्मीद काफी को चार चांद लगते हुए नहीं दिख रहे हैं. भारत के महत्वपूर्ण खिलाड़ी सात्विक-चिराग, पीवी सिंधु, निकहत जरीन बाहर हो चुकी हैं ऐसे में देखना होगा भारत पिछले पदकों की संख्या को पिछली बार से बढ़ा पाता है या नहीं.
पेरिस ओलंपिक की पदक तालिका की बात करें तो भारत 48वें स्थान पर है. अभी तक भारत के हाथ एक भी गोल्ड मेडल नही लगा है. भारत ने अभी तक तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. हालांकि, भारत का आज आठवें दिन पदक इवेंट है और भारत को, दो कांस्य पदक जीत चुकी मनु भाकर से गोल्ड मेडल की उम्मीद होगी. भारत अपने पड़ोसी देश उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान और गरीब देशों की लिस्ट में शामिल युगांडा से भी पीछे है.