दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पेरिस ओलंपिक की पदक तालिका में भारत 48वें स्थान पर, चीन के पास सबसे ज्यादा गोल्ड - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

Paris Olympics 2024 Medal Tally : पेरिस ओलंपिक में भारत ने अभी तक सिर्फ तीन पदक जीते हैं ऐसे में उसे अपना स्थान सुधारने के लिए और कईं पदक जीतने होंगे. चीन, फ्रांस इस तालिका में टॉप पर हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Paris Olympics 2024
पेरिस ओलंपिक 2024 (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 3, 2024, 11:13 AM IST

Updated : Aug 3, 2024, 11:26 AM IST

पेरिस :पेरिस ओलंपिक 2024 में सात दिन गुजर गए हैं भारत अभी तक सिर्फ तीन पदक ही जीत पाया है. भारत को इस बार उम्मीद थी कि वह अपने पिछले साल के पदकों के रिकॉर्ड को तोड़कर इस बार कुल कुल पदकों की संख्या में इजाफा करेगा. लेकिन, इस उम्मीद काफी को चार चांद लगते हुए नहीं दिख रहे हैं. भारत के महत्वपूर्ण खिलाड़ी सात्विक-चिराग, पीवी सिंधु, निकहत जरीन बाहर हो चुकी हैं ऐसे में देखना होगा भारत पिछले पदकों की संख्या को पिछली बार से बढ़ा पाता है या नहीं.

पेरिस ओलंपिक की पदक तालिका की बात करें तो भारत 48वें स्थान पर है. अभी तक भारत के हाथ एक भी गोल्ड मेडल नही लगा है. भारत ने अभी तक तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. हालांकि, भारत का आज आठवें दिन पदक इवेंट है और भारत को, दो कांस्य पदक जीत चुकी मनु भाकर से गोल्ड मेडल की उम्मीद होगी. भारत अपने पड़ोसी देश उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान और गरीब देशों की लिस्ट में शामिल युगांडा से भी पीछे है.

भारत के अलावा पदक तालिका में चीन 13 स्वर्ण पदकों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है. इसके साथ ही उसके खाते में 9 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज समेत कुल 31 मेडल हैं.

मेजबान देश फ्रांस 11 स्वर्ण, 12 रजत और 13 कांस्य के साथ दूसरे स्थान पर है उसके खाते में कुल 36 पदक हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया 11 स्वर्ण सहित कुल 22 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गया है. संयुक्त राज्य अमेरिका 9 स्वर्ण, 18 रजत और 16 कांस्य पदकों के साथ चौथे स्थान पर है. हालांकिस अमेरिका के खाते में कुल पदकों की सख्या सबसे ज्यादा है.

पदक तालिका -

देश स्थान गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज कुल
चीन पहला 13 9 9 31
फ्रांस दूसरा 11 12 13 36
ऑस्ट्रेलिया तीसरा 11 6 5 22
यूएसए चौथा 9 18 16 43
ब्रिटेन पांचवा 9 10 8 27
भारत 48वां 0 0 3 3
Last Updated : Aug 3, 2024, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details