दिल्ली

delhi

ओलंपिक में पदक लाने वाले भारतीय हुए मालामाल, जानिए किसको मिली कितनी प्राइज मनी - paris olympics 2024

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 12, 2024, 7:49 PM IST

Cash Prize To Indian Paris Olympics Medalists : पेरिस ओलंपिक में भारत को सिर्फ 6 ही पदक मिल पाए है. जिनमें 5 ब्रॉन्ज और एक सिल्वर मेडल शामिल है. जानिए पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने वाले किस खिलाड़ी को क्या इनाम मिला. पढ़ें पूरी खबर.....

paris olympics 2024
पदक जीतने वाली सभी भारतीय खिलाड़ी (IANS PHOTO)

नई दिल्ली :पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. भारत ने इस साल टोक्यो ओलंपिक में जीते हुए पदकों की बराबरी भी नहीं की है. हालांकि, इस साल भारत को ओलंपिक में 10 से ज्यादा मेडल की उम्मीद थी लेकिन भारत का अभियान पिछले ओलंपिक से एक कम 6 पदकों पर समाप्त हो गया. इस बार एक भी गोल्ड मेडल हासिल नहीं हुआ है इतना ही नहीं सिल्वर मेडल की संख्या में भी कमी हुई है.

इन खिलाड़ियों के पदक जीतने के बाद सभी खिलाड़ियों को सरकार की और से पुरस्कार के भी ऐलान किए. जानिए पेरिस ओलंपिक में पदक विजेताओं में किसको क्या इनाम दिया गया.

मनु भाकर को मिले 30 लाख
पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर ने निशानेबाजी में व्यक्तिगत और सरबजोत सिंह के साथ मिश्रित टीम में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते. इसके साथ ही मनु भाकर एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी. हालांकि, 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में वह पदक जीतने से चूक गई और चौथे स्थान पर फिनिश किया. उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद मनु भाकर को युवा मामले और खेल मंत्री द्वारा ₹30 लाख का केस पुरस्कार दिया गया है.

सरबजोत सिंह
मनु के साथ मिश्रित टीम शूटिंग में कांस्य जीतने वाले सरबजोत का यह पहला ओलंपिक था. सरबजोत ने मनु भाकर के साथ मिलकर पहले ही ओलंपिक में कांस्य पदक जीता. उनके पदक जीतने के बाद खेल मंत्री श्री मंडाविया ने युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की नकद पुरस्कार योजना के तहत 22.5 लाख रुपये का चेक दिया है.

नीरज चोपड़ा
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा पेरिस में सिल्वर मेडल ही हासिल कर पाए. भारत को उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद थी. अभी तक नीरज के लिए नकद पुरस्कारों की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है. जब उन्होंने टोक्यो में स्वर्ण पदक जीता था, तो उन्हें हरियाणा सरकार से छह करोड़ रुपये मिले थे.

स्वप्निल कुसाले
कुसाले ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन फाइनल में कांस्य पदक जीता. इसके साथ ही वह इस स्पर्धा में पदक जीतनेवाले पहले भारतीय बने. उनके पदक जीतने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उनके लिए 1 करोड़ रुपये के इनाम का ऐलान किया.

अमन सहरावत
अमन सहरावत ने पुरुषों की 57 किग्रा फ्री स्टाइल कुश्ती वर्ग में कांस्य पदक जीतकर भारत को छठा पदक दिलाया. इसके साथ ही वह 21 वर्ष और 24 दिन में ओलंपिक पदक जीतने वाले भारत के सबसे युवा खिलाड़ी बने. अमन के लिए अभी नकद पुरस्कार की घोषणा नहीं हुई है. हालांकि, उनको भी राज्य सरकार की और से इनाम मिलने की उम्मीद है.

पुरुष हॉकी टीम
स्पेन के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल मैच में जीत हासिल कर भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 52 साल का इतिहास दोहराया. इस शानदाक कामयाबी के बाद टीम के प्रत्येक सदस्य के लिए हॉकी इंडिया ने ₹15 लाख केस पुरस्कार का ऐलान किया. साथ ही, सहयोगी स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को ₹7.5 लाख दिए गए.

इसके अलावा बीच, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन मांझी ने डिफेंडर अमित रोहिदास के लिए ₹4 करोड़ और प्रत्येक खिलाड़ी के लिए ₹15 लाख और प्रत्येक सहयोगी स्टाफ सदस्य के लिए ₹10 लाख के पुरस्कार की घोषणा की. दूसरी ओर, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के प्रत्येक दल के सदस्य के लिए ₹1 करोड़ नकद पुरस्कार की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें : ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा और मनु भाकर को 'एक्स' ने दिया खास सम्मान

ABOUT THE AUTHOR

...view details