पेरिस (फ्रांस) : भारत की स्टार शूटर मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच रचने से चूक गई हैं. मनु ने शनिवार को पेरिस ओलंपिक में 25 मीटर पिस्टल में चौथे स्थान पर फीनिश किया और पेरिस में अपना तीसरा पदक जीतने से चूक गईं. अगर वह इस इवेंट में पदक पर अपना कब्जा जमा लेतीं, तो वह एक ओलंपिक में 3 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन जाती. हालांकि, मनु भाकर ने पेरिस में 10 मीटर एयर पिस्टल महिला एकल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट दोनों में ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
मनु भाकर मेडल हैट्रिक से चूकीं
शूटिंग सनसनी मनु भाकर शनिवार को महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल फाइनल में कुल 28 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं और पोडियम पर जगह बनाने से मामूली अंतर से चूक गईं. पूर्व युवा ओलंपिक चैंपियन भाकर पहले राउंड के बाद दूसरे स्थान पर रहीं. फिर 7वीं सीरीज के अंत तक भी वह मेडल अपने नाम करने की स्थिति में थी.