नई दिल्ली: भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने महिलाओं के 57 किग्रा के क्वार्टर फाइनल मैच में चाइना की ली क्वेन के साथ मुकाबला खेला. इस मैच में लवलीना को हार का सामना करना पड़ा और वो सेमीफाइनल से बाहर हो गईं. उन्हें चीनी खिलाड़ी के हाथों 4-1 से हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही भारत की ओलंपिक मेडलिस्ट इस बार खाली हाथ लौट गईं हैं.
बॉक्सिंग में भारत का अभियान समाप्त, लवलीना बोरगोहेन क्वार्टर फाइनल में हारीं - Paris Olympics 2024
Paris Olympics 2024: भारत के लिए बॉक्सिंग में आज का दिना बुरा रहा, महिलाओं के 57 किग्रा क्वार्टर फाइनल मैच में हार के साथ ही लवलीना बोरगोहेन का सफर खत्म हो गया. इसके साथ ही मुक्केबाजी में भारत का ओलंपिक में अभियान खत्म हो गया है. पढ़िए पूरी खबर...
Published : Aug 4, 2024, 3:27 PM IST
|Updated : Aug 4, 2024, 3:51 PM IST
लवलीना बोरगोहेन क्वार्टर फाइनल से हुईं बाहर
इस मैच में 140 करोड़ देशवासियों को लवलीना से जीत दर्ज कर भारत के लिए मेडल लाने की उम्मीद थी लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाईं और 1-4 से हार गईं. इस मैच में 5 जजों ने 28, 28, 29, 28, 27 अंक मिले, जबकि उनकी विरोधी ली क्वेन को सभी जजों से 29,29,28,29 30 अंक मिले. लवनीना ने अपने सभी राउंड में 140 प्वाइंट्स हासिल किए, जबकि क्वेन को सभी जजों से 145 अंक हासिल हुए और वो मैच जीकर सेमीफाइनल के लिए प्रवेश कर गईं.
कैसे बनाई थी क्वार्टर फाइनल में जगह
लवलीना ने महिलाओं के 75 किग्रा वर्ग के राउंड ऑफ 16 मैच में नॉर्वे की सुन्निवा हॉफस्टेड को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. वो टोक्यो ओलंपिक 2020 में ब्रॉन्ज मेडल भी भारत के लिए जीत चुकी हैं.