दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WATCH : हॉकी में जीत के बाद ललित उपाध्याय की मां की आंखों से छलके खुशी के आंसू - Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024 Hockey : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रविवार को रोमांचक पैनल्टी शूटआउट में ग्रेट ब्रिटेन को 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. इस जीत के बाद भारत के स्टार फॉरवर्ड ललीत कुमार उपाध्याय की मां की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. देखें वीडियो.

indian men's hockey team
भारतीय पुरुष हॉकी टीम (IANS Photo)

By IANS

Published : Aug 4, 2024, 5:27 PM IST

वाराणसी : पेरिस ओलंपिक में भारत ने क्वार्टरफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. यह मैच निर्धारित समय में 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुआ था. इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने शूटआउट में शानदार खेल दिखाते हुए ग्रेट ब्रिटेन को मात दी. शूटआउट में भारत के चार गोल में एक ललित कुमार उपाध्याय ने किया.

ललित कुमार ने ग्रेट ब्रिटेन के गोलकीपर को छकाने के लिए बिना किसी हड़बड़ाहट के बड़ा ही कलात्मक गोल किया. हॉकी टीम की शानदार जीत के ललित कुमार उपाध्याय के घर पर जश्न का माहौल है. ललित के घर पर भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. भारत की जीत के बाद ललित उपाध्याय की मां की आंखों से खुशी के आंसू निकल रहे थे.

ललित के घरवालों का कहना है कि इस बार मेडल का कलर जरूर बदलेगा, और भारतीय हॉकी टीम गोल्ड मेडल लेकर जरूर आएगी. ललित के भाई जतिन उपाध्याय ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि, 'आज की जीत बहुत शानदार रही. जैसे हम आज जीते हैं, ऐसे ही सेमीफाइनल में भी जीत जाएं. अब लग रहा है कि मेडल का कलर बदलना चाहिए'.

ललित के पिता ने आईएएनएस से कहा, 'यह दिल थामने वाला मैच था. जब हमारे एक खिलाड़ी को निकाल दिया गया तो हम निराश हो गए थे. लग रहा था कि भारतीय टीम मैच हार जाएगी. लेकिन, ईश्वर की कृपा से हम जीत गए और अब लग रहा है कि मेडल का कलर बदल जाएगा'.

ललित की मां ने कहा, 'हम शुरू से मैच देख रहे थे. मैं लगातार भगवान शिव का नाम ले रही थी कि भारत क्वार्टर फाइनल मैच जीत जाए. जब मैच में बराबरी का गोल आया, तो भी मन को संतुष्टि नहीं मिली. मैं दुआ कर रही थी कि भारत अब शूटआउट में जीत जाए. ईश्वर से दुआ है कि भारत का मेडल आएगा'.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details