दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चोटिल सेन 'लक्ष्य' से चूके, ब्रॉन्ज मेडल मैच में हारे - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

Paris Olympics 2024 Badminton : पेरिस ओलंपिक 2024 में सोमवार को भारत अपना चौथे पदक जीतने से चूक गया, क्योंकि भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन को बैडमिंटन पुरुष एकल के ब्रॉन्ज मेडल मैच में हार का सामना करना पड़ा. लक्ष्य को कड़े मुकाबले में मलेशिया के ली जी जिया ने 21-13, 16-21, 11-21 से हराया.

lakshya sen
लक्ष्य सेन (AP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 5, 2024, 7:15 PM IST

Updated : Aug 5, 2024, 7:56 PM IST

पेरिस (फ्रांस) : पेरिस ओलंपिक 2024 में सोमवार को भारत अपना चौथे पदक जीतने से चूक गया, क्योंकि भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन को बैडमिंटन पुरुष एकल के ब्रॉन्ज मेडल मैच में हार का सामना करना पड़ा. लक्ष्य को कड़े मुकाबले में मलेशिया के ली जी जिया ने 21-13, 16-21, 11-21 से हराया.

लक्ष्य सेन इतिहास रचने से चूके
भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन इतिहास रचने से चूक गए. सेन अगर आज पदक जीत जाते तो वह भारत के लिए बेडमिंटन में ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले पुरुष बेडमिंटन खिलाड़ी बन जाते. बता दें कि, 22 वर्षीय लक्ष्य सेन का यह पहला ओलंपिक है और अपने पदार्पण ओलंपिक में ही उन्होंने सेमीफाइनल तक पहुंचकर कमाल किया है.

पहले सेट में किया धमाकेदार प्रदर्शन
भारत के युवा स्टार लक्ष्य सेन शुरुआत से ही अपने मलेशियाई प्रतिद्वंदी पर भारी नजर आए. मुकाबले की शुरुआत से ही लक्ष्य ने आक्रमण खेल का प्रदर्शन किया और मिड ब्रेक तक 11-7 के साथ बढ़त बना ली. सेन के दनदनाते हुए स्मैश का ली जी जिया के पास कोई जवाब नहीं था. सेन ने अपना शानदार खेल जारी रखा और पहले सेट आसानी से 21-13 से अपने नाम कर लिया.

दूसरे सेट हुआ रोमांचक
दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरा सेट बेहद रोमांचक रहा. सेन ने इस सेट की शुरुआत शानदार अंदाज में की. लेकिन सेमीफाइनल के जैसे ही बाद में लड़खड़ा गए. शुरुआती बढ़त लक्ष्य को मिली लेकिन मलेशियाई खिलाड़ी ने जोरदार वापसी की और मिड ब्रेक तक 11-8 से आगे रहकर 3 अंकों की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली. सेन ने इसके बाद वापसी का भरसक प्रयास किया लेकिन मलेशियाई खिलाड़ी ने उन्हें ज्यादा मौके नहीं देते हुए दूसरा सेट 21-16 से जीत लिया.

तीसरे सेट में लक्ष्य हुए चोटिल
भारत के लक्ष्य सेन और मलेशिया के ली जी जिया के बीच तीसरे सेट में कड़ा मुकाबला हुआ. मलेशियाई खिलाड़ी इस सेट में लक्ष्य सेन पर भारी नजर आए क्योंकि लक्ष्य के दाएं हाथ मे दर्द हो रहा था. दर्द के बावजूद लक्ष्य ने हिम्मत नहीं हारी और मुकाबला जारी रखा. लेकिन, उनके इतने प्रयास भारत को पदक दिलाने के लिए नाकाफी थे. मलेशिया के ली जी जिया ने तीसरा सेट 21-11 से जीता और ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा जमा लिया.

सेमीफाइनल में ओलंपिक चैंपियन से मिली थी हार
इससे पहले युवा शटलर लक्ष्य सेन को बैडमिंटन पुरुष एकल के सेमीफाइनल में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से हार का सामना करना पड़ा था. विक्टर ने कड़े मुकाबले में लक्ष्य को सीधे सेटों में 22-20, 21-14 से हराया था. हार के बावजूद वह बेडमिंटन पुरुष एकल सेमीफाइनल में खेलने वाले पहले भारतीय बेडमिंटन खिलाड़ी बने थे.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Aug 5, 2024, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details