नई दिल्ली : भारत की मिश्रित तीरंदाजी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत के धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत की स्टार मिश्रित तीरंदाजी टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल स्पेन की टीम को 5-3 से हराया और सेमीफाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले भारत की मिक्स्ड तीरंदाजी टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया को 5-1 से हराया है.
दोनों टीमों ने किया शानदार स्कोर
इस मैच में भारतीय टीम का स्कोर पहले सेट में 38, दूसरे सेट में 38, तीसरे सेट में 36 और चौथे सेट में 37 रहा. भारत के दोनों तीरंदाजों ने कुल मुलाकर चार सेट में 149 का स्कोर किया. वहीं स्पेन की टीम ने पहले सेट में 37, दूसरे सेट में 38, तीसरे सेट में 37 और अंतिम सेट में 36 का स्कोर किया और 148 का स्कोर किया. इसके साथ ही भारतीय टीम ने ये मुकाबला जीत लिया.