दिल्ली

delhi

भारत की मिश्रित तीरंदाजी टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, स्पेन की जोड़ी को 5-3 से हराया - Paris Olympics 2024

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 2, 2024, 6:16 PM IST

Updated : Aug 2, 2024, 6:42 PM IST

Paris Olympics 2024: भारत के धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत की स्टार मिश्रित तीरंदाजी टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल स्पेन की टीम को 5-3 से हराया और सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

dhiraj bommadevara and ankita bhakat
धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत (AP PHOTOS)

नई दिल्ली : भारत की मिश्रित तीरंदाजी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत के धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत की स्टार मिश्रित तीरंदाजी टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल स्पेन की टीम को 5-3 से हराया और सेमीफाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले भारत की मिक्स्ड तीरंदाजी टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया को 5-1 से हराया है.

दोनों टीमों ने किया शानदार स्कोर
इस मैच में भारतीय टीम का स्कोर पहले सेट में 38, दूसरे सेट में 38, तीसरे सेट में 36 और चौथे सेट में 37 रहा. भारत के दोनों तीरंदाजों ने कुल मुलाकर चार सेट में 149 का स्कोर किया. वहीं स्पेन की टीम ने पहले सेट में 37, दूसरे सेट में 38, तीसरे सेट में 37 और अंतिम सेट में 36 का स्कोर किया और 148 का स्कोर किया. इसके साथ ही भारतीय टीम ने ये मुकाबला जीत लिया.

कोरिया के साथ होगा सेमीफाइनल

अब भारत के धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत की स्टार मिश्रित तीरंदाजी टीम सेमीफाइनल में कोरिया के साथ खेलती हुई नजर आएगी, जहां उसका मुकाबला कोरिया के लिम सिहयोन और किम वूजिन के साथ होगा. अगर टीम ये सेमीफाइनल जीत जाती है तो उसे फाइनल में एंट्री मिल जाएगी. कोरिया के साथ सेमीफाइनल मैच अब से कुछ देर में यानी 7 बजकर 1 मिनट पर होगा.

धीरज और अंकिता दिन की शुरुआत में भी बिखेरा था जलवा
दिन की शुरुआत में स्टार तीरंदाज धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत ने मिश्रित टीम स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंडोनेशियाई टीम पर 5-1 से जोरदार जीत हासिल की. ​​इस जीत के साथ ही भारत क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. अब वो सेमीफाइनल में प्रवेश किया था.

ये खबर भी पढ़ें :भारतीय मिक्सड तीरंदाजी टीम का धमाका, क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह
Last Updated : Aug 2, 2024, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details