भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम को चीन ने 0-3 से हराया, प्री-क्वार्टरफाइनल से हुई बाहर - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024
Paris Olympics 2024: भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने पेरिस ओलंपिक में अपने अभियान की शुरुआत हार के साथ की है. चीन की टीम से मिली इस हार के साथ ही भारतीय मेंस टीम क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने से बाहर हो गई हैं. पढ़िए पूरी खबर...
नई दिल्ली: भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम का पेरिस ओलंपिक में अभियान समाप्त हो गया है. भारतीय तिकड़ी को चीन के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम राउंड ऑफ 16 से आगे नहीं बढ़ पाई और प्री-क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई. भारतीय टेबल टेनिस टीम के पास मौका था कि वो क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना पाए लेकिन वो ये मौका गंवा चुकी है.
भारतीय टीम में मानव ठक्कर, शरत कमल और हरमीत देसाई जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद थे. वहीं चीन की टीम में वांग चुकिन, एमए लांग और फैन ज़ेडॉन्ग मौजूद थे. इस मैच में चीन ने पहला मैच, दूसरा मैच और तीसरा मैच जीतकर 3-0 से भारत को हरा दिया.
पहला मैच - भारत और चीन के बीच पहला मैच डबल्स का खेला गया, जहां पर भारत के हरमीत देसाई और मानव ठक्कर मौजूद थे तो वहीं, वांग चुकिन और एमए लांग नजर आए. इस मैच को चीन ने 3-0 से हराया. इस मैच में भारत को सीधे सेटों में 2-11, 3-11 और 7-11 से हार का सामना करना पड़ा था.
शरत कमल (AP photos)
दूसरा मैच -भारत और चीन के बीच दूसरा मैच एकल का खेला गया, जहां भारत के शरत कमल और चीन के फैन ज़ेडॉन्ग नजर आए. इस मैच को चीन ने 3-1 से जीता. इस मैच में शरत ने पहला सेट 11-9 से जीता, इसके बाद शरत को लगातार तीन सेटों में 7-11, 7-11 और 5-11 से हार मिली.
मानव ठक्कर (AP photos)
तीसरा मैच - भारत और चीन के बीच तीसरा मैच एकल का खेला गया, जहां भारत के मानव ठक्कर और चीन के वांग चुकिन के बीच टक्कर हुई. इस मैच में ठक्कर को 0-3 से हार मिली. भारत को 9-11, 6-11 और 6-11 से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही भारत ने तीन मैच में हार के साथ टीम मैच को 0-3 से गंवा दिया. भारतीय टेबिल टेनिस टीम का सफर अब ओलंपिक में खत्म हो गया है.