नई दिल्ली: धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भक्त की भारतीय तीरंदाजी मिश्रित टीम को शुक्रवार को निराशा हाथ लगी. भारतीय टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच में यूएसए के हाथों 2-6 से हार गई. आज भारत के पास मेडल जीतने का पूरा मौका था लेकिन धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भक्त ऐसा नहीं कर पाए. भारतीय जोड़ी को पहले सेमीफाइनल में हार मिली और फिर उसे ब्रॉन्ज मेडल मैच में हार का सामना करना पड़ा, इसके साथ ही दोनों का सफर खत्म हो गया.
भारत को यूएसए से ब्रॉन्ज मेडल मैच में मिली हार
भारतीय टीम धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भक्त के नेत्रत्व में केसी कौफहोल्ड और ब्रैडी एलिसन के साथ अब ब्रॉन्ज मेडल मैच में खेलती हुई नजर आई. इस मैच की शुरुआत में यूएसए की टीम ने दबदबा दिखाया और अंत में 6-2 से मैच अपने नाम कर लिया और ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया.
इस मैच में धीरज ने अपने तीरों से सटीक निशाना लगाया, लेकिन अंकिता ने महत्वपूर्ण मौकों पर चूक की. भारतीय जोड़ी ने पहले सेट में 37 अंक बनाए, जबकि अंकिता ने 7 अंक से शुरुआत की, लेकिन भारतीय टीम ने इसके बाद लगातार तीन 10 अंक बनाए. इसके बाद यूएसए की जोड़ी ने कुल 38 अंक बनाए और दो सेट प्वाइंट जीते. दूसरे सेट में भी भारतीय महिला तीरंदाज ने शुरुआत में सिर्फ 7 अंक बनाए और यूएसए ने दूसरे सेट में 37 अंक बनाए और जल्द ही स्कोर 4-0 हो गया.