नई दिल्ली :पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को रेस में भी निराशा हाथ लगी है. 20 किमी रेस स्पर्धा में पुरुष और महिला दोनों बाहर हो गई हैं.भारतीय धावक विकास सिंह 30वें और परमजीत सिंह बिष्ट 37वें स्थान पर रहे, जिससे भारत पेरिस ओलंपिक में गुरुवार को ट्रोकाडेरो में पुरुषों की 20 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में खाली हाथ रहा.
इस स्पर्धा में भाग लेने वाले तीन भारतीय एथलीटों में विकास सबसे तेज रहे, उन्होंने 1:22:36 का समय निकालकर अपनी दौड़ को पूरा किया. विकास पिछले साल एशियाई खेलों में 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहे थे. भारत के लिए पहली बार ओलंपित में भाग ले रहे परमजीत ने 1:23:48 का समय निकाला. हालांकि, राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक अक्षदीप सिंह महज 6 किलोमीटर के बाद ही दौड़ से बाहर हो गए. भारत ने ओलंपिक में 20 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में कोई पदक नहीं जीता है.