दिल्ली

delhi

ओलंपिक में डेब्यू कर रहे प्रणय ने जीत से की शुरुआत, जर्मनी के रोथ को सीधे सेटों में हराया - Paris Olympics 2024

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jul 28, 2024, 10:00 PM IST

Paris Olympics 2024 : इंडियन शटलर एचएस प्रणय ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार आगाज किया है. उन्होंने जर्मनी के फबिनय रोथ को हराकर शानदार शुरुआत की है. उन्होंने बीमारी से पीड़ित होने के बाद वापसी करते हुए जीत के साथ आगाज किया है. पढ़िए पूरी खबर..

HS Prannoy
एचएस प्रणय (AP PHOTOS)

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के स्टार शटलर एचएस प्रणय ने पुरुष सिंगल के ग्रुप स्टेज मुकाबले में धमाकेदार जीत के साथ शुरुआत की है. उन्होंने रविवार को यहां खेले गए मुकाबले में जर्मनी के कम रैंकिंग वाले फेबियन रोथ रहा दिया. प्रणय ने रोथ के खिलाफ सीधे सेटों में जीत दर्ज की और अपने ओलंपिक अभियान की शुरुआत की हैं.

प्रणय ने धमाकेदार जीत से किया ओलंपिक का आगाज
आपको बता दें के केरल के 32 वर्षीय प्रणय ने जर्मनी के फेबियन रोथ के साथ खेल गए मैच में शुरुआत से ही आक्रमक तैवर दिखाए. प्रणय पेरिस ओलंपिक गेम्स के शुरू होने से दो सप्ताह पहले चिकनगुनिया से पीड़ित थे. उन्होंने अपने पहले ही मैच में रोथ को 21-18 और 21-12 से हरा दिया. इस मैच के दौरान प्रणय की फिटनेस काफी अच्छी नजर आई. अब उनका दूसरे ग्रुप मैच में वियतनाम के ले डुक फाट से बुधवार को मुकाबला होगा.

प्रणय ने पिछले साल विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीते थे, दूसरे गेम में अधिक सहज दिखे क्योंकि उन्होंने अपनी रेंज को पहचाना और रैलियों का निर्माण करते हुए 7-3 का स्कोर बनाया. प्रणय के नेट गेम आक्रामक शॉट्स और चतुर स्पर्श ने उन्हें एक झटके में 16-11 का स्कोर बनाने में मदद की. बैकहैंड स्ट्रोक ने भारतीय खिलाड़ी को आठ मैच प्वाइंट दिलाए और रोथ के शॉट को वाइड करने के बाद उन्होंने मैच को अपने नाम कर लिया.

ये भी पढें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details