नई दिल्ली: भारत की शीर्ष मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेनने बुधवार को यहां पेरिस ओलंपिक 2024 में चल रहे ओलंपिक खेलों के महिलाओं के 75 किग्रा भार वर्ग के राउंड ऑफ 16 मैच में नोर्वे की सुन्नीवा हाफस्टेड पर जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इस मैच मेंलवलीना ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 5-0 से जीत दर्ज कर ली.
लवलीना बोरगोहेन ने दर्ज की शानदार जीत, नॉर्वे की सुन्नीवा होफस्टैड को 5-0 से हराकर बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024
Paris Olympics 2024: भारत की शीर्ष मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने बुधवार को यहां पेरिस ओलंपिक 2024 में चल रहे मुक्केबाजी मुक्केबाजी टूर्नामेंट के महिला 75 किग्रा वर्ग के राउंड ऑफ 16 मैच में सुन्नीवा हाफस्टेड पर उल्लेखनीय जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
Published : Jul 31, 2024, 4:28 PM IST
|Updated : Jul 31, 2024, 4:57 PM IST
जानिए कैसा रहा मैच का हाल
इस मैच में शुरुआत से ही लवलीना ने आक्रमक खेल दिखाया और अपने विरोधी खिलाड़ी पर लगातार प्रहार किए. उन्होंने अपने बेहतरीन पंचों से सभी जजों को खुद को पूरे अंके देने पर मजबूर कर दिया. इस मैच में नोर्वे की हाफस्टेड को खुद पर हावी होने का मौका तक नहीं दिया. लवलीना बोरगोहेन को इस मैच में 5 जजों से पहले और दूसरे राउंड में परफेक्ट 10 मिले, तीसरे राउंड में लवलीना ने तीन जजों से 9 और 2 जजों से 10 अंक पाए. मैच के अंत में उनका स्कोर 29, 30, 29,30, 29 था. उन्होंने 5-0 से ये मुकाबला जीत लिया.
पांचों जजों से लवलीना को मिले बेहतरीन प्वाइंट्स
लवलीना बोरगोहेन को नीदरलैंड के सेम डुनार पूरे 30 और हंगरी की जज वेरोनिका ने भी पूरे 30 अंक दिए. इसने अलावा अर्जेंटीना के रॉबर्टो फर्नांडो सेवा और कजाखस्तान के येर्मेक सुइयेनिश व ईरान के जज हाघीघी सबेत बाबक बोर्डबार ने 22-29 अंक दिए. अब भारत की स्टार मुक्केबाज के पास विकल्प होगा कि वो अगले राउंड में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रख भारत को ओलंपिक में पदक दिला सकें.