नई दिल्ली :भारतीय डिस्टेंस रनर अविनाश साबले ने सोमवार को शानदार जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई. अविनाश ने 3000 मीटर स्टीपलचेस फाइनल में पहुंचकर भारत के लिए इतिहास रच दिया है क्योंकि वह इस इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय हो गए हैं. इससे पहले ललिला बाबर ने रियो ओलंपिक में महिला इवेंट इस स्पर्धा में जगह बनाई थी.
अविनाश पेरिस के स्टेड डी फ्रांस में राउंड 1 की हीट 2 में 8:15.43 का समय लेकर पांचवें स्थान पर रहे. विश्व रैंकिंग में फिलहाल साबले का 15वां स्थान है हालांकि, वह इस रेस में मोहम्मद टिंडौफ्ट से पीछे रहे, जिन्होंने इस स्पर्धा में 8:10.62 का शानदार सनमय निकालकर इस स्पर्धा में उनसे आगे जगह बनाई.
अविनाश के अलावा विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर के इथियोपिया धावक सैमुअल फायरवु, विश्व में तीसरे नंबर के केन्या के अब्राहम किबिवोट और नौवें नंबर के जापान के रयुजी मिउरा भी अविनाश से पीछे रहे. भारतीय 29 वर्षीय धावक साबले ने दौड़ की शुरुआत में एक खास रणनीति अपनाते हुए एक ठोस गति निर्धारित की. वह 1000 मीटर के निशान के करीब तक बढ़त बनाए रहे. इसके तुरंत बाद अब्राहम और सैमुअल ने उन्हें पीछे छोड़ दिया. सैबल तीसरे या चौथे स्थान पर रहे और फिर समय पर दौड़ लगाई, जिससे वे दूसरे स्थान पर पहुंच गए.