पेरिस (फ्रांस) :पेरिस ओलंपिक 2024 के आज 7वें दिन भारत का खराब प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार को भारत के बलराज पंवार पुरुष एकल स्कल्स स्पर्धा के अंतिम डी में 7:02.37 का समय लेकर 5वां स्थान पर रहे. वहीं, भारतीय जूडोका तूलिका मान पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की +78 किग्रा भार वर्ग के 32वें राउंड में क्यूबा की इडालिस ऑर्टिज से 28 सेकंड के बाद 10-0 से हार गईं. इन दोनों की हार के साथ ही भारत का रोइंग और जूडो में अभियान समाप्त हो गया.
बलराज पंवार ओलंपिक से बाहर
भारत के बलराज पंवार ने पेरिस 2024 ओलंपिक में पुरुष एकल स्कल्स स्पर्धा के फाइनल डी में 7:02.37 का समय निकालकर 5वें स्थान पर रहे और पेरिस खेलों से बाहर हो गए. पेरिस में अपने पहले ओलंपिक में वह कुल मिलाकर 23वें स्थान पर रहे. वह ओलंपिक में रोइंग में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज नहीं कर सके. यह रिकॉर्ड अभी भी अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह की पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स जोड़ी के नाम है, जो टोक्यो ओलंपिक 2020 में 11वें स्थान पर रहे थे.