दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पहलवान अमन सहरावत ने ओलंपिक में लहराया तिरंगा, भारत को दिलाया छठा मेडल - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

Paris Olympics 2024 Wrestling : भारत के स्टार पहलवान अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में भारत को छठा पदक दिलाया है. भारतीय पहलवान अमन ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा कुश्ती के ब्रॉन्ज मेडल मैच में जीत हासिल कर इतिहास रचा है. पढे़ं पूरी खबर.

Aman Sehrawat
अमन सहरावत (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 9, 2024, 11:20 PM IST

Updated : Aug 10, 2024, 11:03 AM IST

पेरिस (फ्रांस) : भारत के स्टार पहलवान अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में भारत को छठा पदक दिलाया है. अमन ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा जमाया है.

पहलवान अमन सहरावत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
भारतीय पहलवान अमन सेहरावत ने शुक्रवार को पुरुषों की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल कांस्य पदक बाउट में प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज़ को 13-5 से मात दी. पेरिस ओलंपिक 2024 में यह भारत का 5वां कांस्य पदक और कुल मिलाकर छठा पदक है.

पेरिस में भारत को कुश्ती में दिलाया पहला पदक
पेरिस में अपने पहले ओलंपिक में खेल रहे भारत के एकमात्र पुरुष पहलवान अमन सहरावत ने इस जीत के साथ ही पेरिस ओलंपिक में देश को कुश्ती में पहला पदक दिलाया. इससे पहले विनेश फोगाट दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से मेडल जीतने से चूक गईं थी.

अमन सहरावत पूरे मुकाबले में रहे हावी
ब्रॉन्ज मेडल बाउट में, अमन ने पहले दौर में करीबी मुकाबले के बाद 6-4 की बढ़त ले ली. हालांकि, भारतीय पहलवान दूसरे दौर में मैट पर हावी रहे और क्रूज को 7 अंकों से पीछे छोड़ दिया. बता दें कि 21 वर्षीय अमन पिछले साल एशियाई चैंपियन और एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता थे.

पीएम मोदी ने दी बधाई
कुश्ती में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद पीएम मोदी ने अमन सहरावत को बधाई दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, हमारे पहलवानों की बदौलत हमें और गर्व है! पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की फ़्रीस्टाइल 57 किलोग्राम में कांस्य पदक जीतने के लिए अमन सहरावत को बधाई. उनकी लगन और दृढ़ता साफ तौर पर दिखाई देती है. पूरा देश इस उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मना रहा है'.

सेमीफाइनल में अमन को मिली थी हार
अमन सेमीफाइनल में एक चुनौतीपूर्ण मुकाबले में हार के बाद कांस्य पदक मैच में पहुंचे. उन्हें सेमीफाइनल मैच में जापान के री हिगुची से हार का सामना करना पड़ा था. जो पूर्व विश्व चैंपियन और रियो 2016 ओलंपिक के रजत पदक विजेता हैं. अमन को हिगुची ने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 10-0 से हरा दिया था.

शुरुआती मैचों में दर्ज की धमाकेदार जीत
प्रतियोगिता में इससे पहले, अमन ने अपने शुरुआती मैच आसानी से जीतकर अपने दमदार खेल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पूर्व यूरोपीय चैंपियन मैसेडोनिया के व्लादिमीर एगोरोव को 10-0 की तकनीकी श्रेष्ठता से हराया था. इसके बाद अमन ने क्वार्टर फाइनल में अल्बानिया के पूर्व विश्व चैंपियन और चौथे वरीय ज़ेलिमखान अबकारोव को 12-0 से हराकर जीत हासिल की थी.

अपने गुरु रवि दहिया को हराकर पहुंचे पेरिस
​​21 वर्षीय अमन पेरिस खेलों में पुरुषों की स्पर्धाओं में भाग लेने वाले एकमात्र भारतीय पहलवान थे. उन्होंने अपने कंधों पर देश की उम्मीदों का भार उठाया. उन्होंने भारतीय कुश्ती ट्रायल में टोक्यो 2020 के रजत पदक विजेता और अपने गुरु रवि दहिया को हराकर ओलंपिक में अपना स्थान अर्जित किया. अब पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अमन ने इतिहास रच दिया है.

ये खबर भी पढ़ें :जानिए गोल्ड जीतने पर अरशद नदीम और सिल्वर जीतने पर नीरज चोपड़ा को कितनी प्राइज मनी मिली ?
Last Updated : Aug 10, 2024, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details