पटना: पेरिस पैरालंपिक में ऊंची कूद में सफलता की छलांग लगाने वाले शरद कुमारके घर में जश्न का माहौल है. शरद ने लगातार दो ओलंपिक में पदक हासिल कर कीर्तिमान बनाया है. बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले शरद का परिवार इन दिनों पटना में रह रहा है. शरद ने पेरिस पैरालंपिक में ऊंची कूद में सिल्वर मेडल हासिल किया है. शरद की उपलब्धि से न सिर्फ बिहार बल्कि पूरा भारत गौरवान्वित है. इससे पहले वह टोक्यो पैरालंपिक में ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर अपने परिवार और देश का मस्तक गौरव से ऊंचा किये थे.
बचपन से शरद कर रहा है संघर्ष: शरद के पिता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इस उपलब्धि के बाद से उन्हें बधाई देने के लिए शुभचिंतकों के लगातार फोन आ रहे हैं. उनके बेटे ने जो यह उपलब्धि हासिल की है, वह उसके संघर्ष की दास्तां है. बता दें कि पेरिस पैरालंपिक में शरद कुमार ने हाई जंप इवेन्ट में 1.88 मीटर की हाई जंप लगाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया. उनकी इस कामयाबी से देश में बधाईयों का दौर चल रहा है.
''2 वर्ष की उम्र में बचपन में जब पोलियो हुआ तो उसकी जान पर बन आयी थी. काफी इलाज चल तो जान बची लेकिन शरीर विकलांग हो गया. इसके बाद शरद ने जब से होश संभाला, वह लगातार संघर्ष कर रहा है. विकलांगता के कारण बचपन में जो उसे दिक्कतें आई तो उसे खुद पर हावी नहीं होने दिया. पढ़ाई के साथ-साथ खेल में रुचि बनी और दार्जिलिंग में स्कूलिंग के दौरान ही शिक्षकों ने उसे खेल के लिए प्रोत्साहित किया और इसी में उसका मन रम गया.''- सुरेन्द्र कुमार, शरद के पिता
पदक वाले मैच के दिन भी दर्द में थे शरद: शराब के पिता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इस बार के पैरालंपिक टूर्नामेंट में भी शरद काफी दर्द में था. घुटने में उसके दर्द थे और इसके लिए पट्टी घुटने पर लगाए रहता था. वह अपने बेटे को फोन पर यही कहते थे कि देश के लिए पदक जीतने का मौका हर किसी को नहीं मिलता इसलिए हारना नहीं है, जी जान लगाकर खेलो. उन्होंने कहा कि वह हमेशा शरद को समझाते हैं कि चींटी चढ़ती है उतरती है लेकिन वह हार नहीं मानती है और यही हमें जीवन में छोटे-मोटे हर को भूलकर आगे बढ़ाने की सीख देता है. अब शरद आराम से अपने घुटने के दर्द का इलाज करवाएंगे.
'पढ़ाई में भी अव्वल है शरद' : शरद के पिता सुरेंद्र कुमार बताते हैं कि उन्हें अपने बेटे पर बहुत गर्व है. खेलकूद के साथ-साथ वह पढ़ाई में भी काफी अच्छा है. 10वीं और 12वीं में अच्छे अंक लाने पर डीयू के किरोड़ीमल कॉलेज में ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन हुआ और फिर जेएनयू से इसने एम.ए किया है. पैरा खेलों में लगातार भाग लेते रहा है. खेल में कई बार इंजरी हुई, बावजूद इसके पढ़ाई पर ना असर पड़ने दिया ना ही अपने खेल के परफॉर्मेंस पर. ऊंची कूद में कई बार चोट लगने पर कई दिनों तक बिस्तर पर रहना पड़ जाता था. लेकिन शरद ने अपने हौसले को कभी कमजोर नहीं होने दिया बल्कि इससे उसका और बेहतर करने का हौसला मजबूत हुआ.