दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाक हॉकी टीम ओलंपिक में क्वालीफाई करने में विफल, पूर्व खिलाड़ियों ने निराशाजनक करार दिया - पाकिस्तान हॉकी

पाकिस्तान की हॉकी टीम ने ओलंपिक क्वालिफायर मैचों में निराशजनक प्रदर्शन किया है. अपने इस प्रदर्शन के कारण वह ओलंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है. पढ़ें पूरी खबर....

पाक हॉकी टीम
पाक हॉकी टीम

By PTI

Published : Jan 22, 2024, 7:06 PM IST

Updated : Jan 22, 2024, 7:21 PM IST

कराची : पाकिस्तान की पुरुष हॉकी टीम ओमान में एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर के तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में न्यूजीलैंड से 2-3 से हार कर पेरिस खेलों में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गयी. अतीत में हॉकी की सर्वश्रेष्ठ टीमों में शामिल रहे पाकिस्तान की इस हार को देश के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने निराशाजनक करार दिया.

इस ओलंपिक क्वालीफायर से शीर्ष तीन टीमों को ओलंपिक की टिकट मिली. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जर्मनी से 0-4 से हारने के बाद, पाकिस्तान रविवार को तीसरे स्थान के मैच में न्यूजीलैंड से हार गया जिससे इस साल के पेरिस ओलंपिक में जगह बनाने की उनकी संभावनाएं समाप्त हो गई. पाकिस्तान की टीम को पिछली बार 2012 में ओलंपिक में भाग लेने का मौका मिला था. टीम तब सातवें स्थान पर रही थी. पाकिस्तान ने ओलंपिक में तीन स्वर्ण (1960, 1968, और 1984) सहित आठ पदक जीते हैं.

विश्व कप (1994) और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे ओलंपियन वसीम फिरोज ने कहा, 'जब टीम को सिर्फ 18 दिनों के अभ्यास के साथ ओलंपिक क्वालीफायर भेजा जायेगा तो उससे आप क्या उम्मीद करते हैं. इस प्रतियोगिता में अन्य सभी टीमें महीनों की तैयारी और प्रशिक्षण के साथ पहुंची थी. पाकिस्तान में हॉकी का प्रबंधन पिछले कुछ समय से विवादों में रहा है. देश में हॉकी का संचालन करने वाली संस्था के पास खिलाड़ियों और कोच को भत्ता और वेतन देने के लिए पैसा नहीं है. वित्तीय संकट के कारण पीएचएफ (पाकिस्तान हॉकी महासंघ) को कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों से हटना पड़ा.

यह भी पढ़ें : पेरिस ओलंपिक हॉकी : अर्जेंटीना, बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया के साथ कठिन पूल बी में भारत
Last Updated : Jan 22, 2024, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details