नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान, रविवार यानी 23 फरवरी को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का पांचवां मैच खेलने वाले हैं. उससे पहले आज हम आपको दोनों टीमों के अहम बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं, जिन पर इस मैच में सभी की नजर रहने वाली है.
भारत के इन 2 खिलाड़ियों से बचकर रहना चाहेगा पाकिस्तान शुभमन गिल ने पिछले 7 मैचों में 69.5 की औसत और 88.34 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने 7 मैचों में 320 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 45.71 और स्ट्राइक रेट 130.08 का रहा है. इससे साफ पता चलता है कि ये दोनों बल्लेबाज पाकिस्तान के गेंदबाजों पर हावी हो सकते हैं. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी इन दोनों के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं.
रोहित शर्मा शुभमन गिल (IANS Photo)
पाकिस्तान के इन 2 बल्लेबाजों से होगा भारत को खतरा पाकिस्तान के ऑलराउंडर और उपकप्तान सलमान आगा ने पिछले 10 मैचों में 458 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 57.25 और स्ट्राइक रेट 104.8 रहा है. वह तेज रफ्तार के साथ लंबी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. कप्तान मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के लिए पिछले 10 मैचों में 52 की औसत और 79.47 के स्ट्राइक रेट से 364 रन बना चुके हैं. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को इन दो पाकिस्तानी बल्लेबाजों से निपटना होगा.
मोहम्मद शमी (IANS Photo)
भारत के इन 2 गेंदबाजों पर होगी नजर अक्षर पटेल ने पिछले 9 मैचों में 10 विकेट लिए हैं. उनकी इकॉनमी 4.32 की रही है. मोहम्मद शमी ने चोट के बाद क्रिकेट में वापसी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट हासिल किए और सनसनी मचा दी. वह भारत के सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इन दोनों पर पाकिस्तानी बल्लेबाजों को रोकने का दारोमदार होगा.
बाबर आजम और शाहीन अफरीदी (IANS Photo)
पाकिस्तान के लिए कौन होगा सबसे खास गेंदबाज पाकिस्तान के अबरार अहमद ने पिछले 8 मैचों में 14 विकेट लिए हैं. शाहीन शाह अफरीदी ने पिछले 7 मैचों में 13 विकेट लिए हैं. इन सभी खिलाड़ियों के अलावा इस मैच में विराट कोहली, बाबर आजम, रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या जैसे अहम खिलाड़ियों पर भी नजर होगी.