नई दिल्ली : राहुल द्रविड और वीवीएस लक्ष्मण भारतीय क्रिकेट के खास नाम हैं और आज के दिन को 23 साल पहले इन दोनों खिलाड़ियों ने बेहद खास बनाया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में खेले गए टेस्ट मैच में द्रविड और वीवीएस लक्ष्मण ने 335 रनों की पहाड़ जैसी पार्टनरशिप बनाई थी. दोनों खिलाड़ियों ने पूरे दिन 90 ओवर खेले थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया का कोई भी गेंदबाज इन खिलाड़ियों को आउट नहीं कर पाया था उस दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम बिना विकेट वापस लौटी थी.
दरअसल 14 मार्च 2001 को दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भारत फोलोऑन खेल रही थी. तीसरे दिन जब खेल खत्म हुआ तब भारत का स्कोर 254 रन पर 4 विकेट था. टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 20 रन पीछे थी. चौथे दिन लक्ष्मण 109 और द्रविड 155 गेंदों में 7 रन बनाकर क्रीज पर खेलने उतरे. उसके बाद ऐसा हुआ कि शायद ही इसके बारे में किसी ने सोचा हो, उस दिन इन दोनों खिलाड़ियों ने पूरे दिन बल्लेबाजी की लेकिन भारत का एक भी विकेट नहीं गिरा.