नई दिल्ली : भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले साल नवंबर में भारत में आयोजित हुए वनडे विश्व कप 2023 के बाद से क्रिकेट से दूर हैं. इस विश्व कप के दौरान लगी टखने की चोट से उबरने के लिए यह गेंदबाज वर्तमान में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में हैं. शमी की टीम इंडिया में वापसी को लेकर अब बीसीसीआई सचिन जय शाह ने बड़ी जानकारी दी है.
जय शाह ने दिया बड़ा अपडेट
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पुष्टि की है कि दाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उपलब्ध रहेंगे. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम की तैयारी के बारे में बात करते हुए जय शाह ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से कहा,
'हमारी टीम पहले से ही अच्छी तरह से तैयार है. हमने जसप्रीत बुमराह को कुछ समय के लिए आराम दिया है. मोहम्मद शमी के भी फिट होने की उम्मीद है. यह अब एक अनुभवी भारतीय टीम है. रोहित और कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी फिट हैं'. उन्होंने आगे कहा, 'शमी वहां (ऑस्ट्रेलिया में) होंगे क्योंकि वह अनुभवी हैं और हमें ऑस्ट्रेलिया में उनकी ज़रूरत है'.