अमृतसर (पंजाब) : पेरिस ओलंपिक में शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाली स्टार भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने आज सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) पहुंचकर माथा टेकते हुए गुरु का धन्यवाद किया. इस अवसर पर विनेश ने दरबार साहिब में माथा टेका और गुरबाणी कीर्तन करते हुए खुशहाली की अरदास की. इस दौरान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने विनेश फोगाट को सम्मानित किया. तख्त श्री दमदमा साहिब से जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह भी वहां मौजूद थे.
यहां आना मेरा सपना था: विनेश फोगाट
पत्रकारों से बातचीत करते हुए 30 वर्षीय पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि सचखंड श्री दरबार साहिब में जाकर माथा टेकना उनके दिल का सपना था और आज उनका सपना पूरा हो गया है. उन्होंने कहा कि मुझे यहां आकर अच्छा लग रहा है, मेरी इच्छा है कि भगवान मुझे यहां बुलाएं. विनेश ने कहा कि उनकी एक ही प्रार्थना है कि देश तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़े. भगवान भी उन्हें शक्ति दे ताकि वे मजबूत बने रहें.