नई दिल्ली :हाल ही में आर्मी ट्रेनिंग लेकर आई पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने दूसरे टी20 मुकाबले में हरा दिया है. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाक गेंदबाजों की फिर से पोल खुल गई जब बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए 178 रनों के लक्ष्य का बचाव नहीं कर सके. हालांकि, न्यूजीलैंड की टीम अपने मुख्य खिलाड़ियों के बिना सीरीज खेल रही है क्योंकि केन विलियम्सन , ट्रेंट बोल्ट जैसे खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे हैं.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 178 रन का स्कोर बनाया. सैम अय्यूब ने 22 गेंदों में 32, कप्तान बाबर आजम ने 37 और शादाब खान ने 41 रन बनाए. 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने इस स्कोर को मात्र 18.2 ओवर में हासिल कर लिया. इस मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर पोल खुली.