नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट बोर्ड ( बीसीसीआई) हमेशा दरियादिली और खिलाड़ियों की मदद के लिए समय-समय पर आगे आता है. चाहे वह वर्ल्ड कप विजेता टीम के लिए बंपर धन की राशि हो या फिर ओलंपिक कमेटी की हेल्प के लिए पैसौं का ऐलान हर जगह बीसीसीआई ने दिल खोलकर मदद की है. अब ऐसी ही मदद भारत और बीसीसीआई ने अफगानिस्तान को दी है.
आज न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत पहुंची है इससे पहले 28 अगस्त को अफगानिस्तान की टीम भारत पहुंची थी. दरअसल, भारत ने अफगानिस्तान को भारतीय स्टेडियम में मेजबानी करने का मौका दिया है. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम भारतीय स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच की मेजबानी करेगी. यह मैच 9 सितंबर से नोएड़ा के विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा.
इसके लिए आज सुबह 5.40 पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची. जहां होटल पहुंचने पर टीम का फूल बरसाकर जोरदार स्वागत किया गया. बता दें, अफगानिस्तान में हालातों की वजह से वहां, क्रिकेट मैच संभव नहीं है ऐसे में कोई भी टीम सुरक्षा संबंधी कारणों की वजह से वहां का दौरा करना पसंद नहीं करती. अब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भारत से मदद मांगने के बाद बीसीसीआई ने एक बार फिर मुश्किल समय में अफगानिस्तान का साथ दिया है.
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब अफगानिस्तान ने भारत में किसी टीम की मेजबानी की है. इससे पहले 2018 में उन्होंने बेंगलुरु में मेजबानी की थी. उसके बाद 2019 में अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज और आयरलैंड की मेजबानी की थी. अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. अफगानिस्तान ने अब तक कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से उसने 3 भारत में खेले हैं.