पानीपत: पेरिस ओलंपिक 2024 में देश के गोल्डन बाय नीरज चोपड़ा इस बार सोने से चूक गए. पाकिस्तान के नदीम अरशद ने 92.97 मीटर का थ्रो कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वहीं, तीसरे स्थान पर एंडरसन पीटर्स रहे. नीरज ने 89.45 मीटर थ्रो कर दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल पर कब्जा किया. नीरज के पांच राउंड फाउल रहे.
मेडल जीतने पर गांव में दीवाली: नीरज के मेडल जीतने पर नीरज के गांव खंडरा में लड्डू खिलाकर और आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया. नीरज के गांव में गली में ही बड़ी एलइडी स्क्रीन लगाकर पूरे गांव ने एक साथ मैच देखा. गांव ही नहीं बल्कि देश को भी नीरज से गोल्ड की उम्मीद थी. लेकिन उनकी परफॉर्मेंस बेहतरीन थी. पर वह गोल्ड मेडल से चूक गए जिस कारण गांव के लोगों में थोड़ी मायूसी जरूर थी. पर उन्हें इस बात का भी फर्क है कि नीरज में दूसरे स्थान पर रहकर सिल्वर मेडल हासिल किया.
दो बार मेडल पर कब्जा: भारत के स्टार एथलीट नीरज दो बार ओलंपिक मेडल जीतने वाले देश के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. सुशील कुमार ने रेसलिंग में दो बार मेडल जीते हैं. वहीं, पीवी सिंधु ने भी दो बार ओलंपिक मेडल पर कब्जा किया है. मनु भाकर ने इस पेरिस ओलंपिक में दो मेडल अपने नाम किए हैं. वहीं, नीरज चोपड़ा भी दो मेडल जीत कर देश के चौथे खिलाड़ी बने हैं.
आज अरशद का दिन था: रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा ने कहा, "जब भी हम देश के लिए पदक जीतते हैं तो हम सभी को खुशी होती है. हर एथलीट का अपना दिन होता है, आज अरशद का दिन था. मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया लेकिन कुछ चीजों पर ध्यान देने और काम करने की जरूरत है. हमारा राष्ट्रगान आज भले ही नहीं बजाया गया हो, लेकिन भविष्य में यह कहीं और जरूर बजाया जाएगा."