उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

राष्ट्रीय सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट पूरब कार्की का बेरीनाग पहुंचने पर हुआ सम्मान - BADMINTON PLAYER PURAB KARKI

पूरब कार्की ने महाराष्ट्र के ठाणे में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है, बेरीनाग के हैं पूरब कार्की

BADMINTON PLAYER PURAB KARKI
बेरीनाग के बैडमिंटन प्लेयर पूरब कार्की का सम्मान (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 5 hours ago

Updated : 3 hours ago

पिथौरागढ़: राष्ट्रीय सब जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप महाराष्ट्र ठाणे में आयोजित हुई थी. इसमें अंडर 11 वर्ग में पांखू के पूरब कार्की ने रजत पदक हासिल कर उत्तराखंड और पिथौरागढ़ जिले का नाम रोशन किया. शुक्रवार को पूरब का बैडमिंटन एकेडमी चौकोड़ी में स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

बैडमिंटन चैंपियन पूरब कार्की का सम्मान: इस मौके पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शमशेर सत्याल ने कहा कि आज पूरब कार्की ने बेरीनाग और जिला, प्रदेश का नाम पूरे उत्तराखंड में रोशन किया है. सरकार के द्वारा खिलाड़ियों के लिए विभिन्न सुविधाएं दी जा रही हैं. पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने की अपील की. इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता धीरज बिष्ट ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

राष्ट्रीय पदक जीतने वाले पूरब कार्की को सम्मानित किया गया (VIDEO- ETV Bharat)

पूरब ने राष्ट्रीय सब जूनियर बैडमिंटन में जीता रजत पदक: अगले वर्ष उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है. यह पूरे प्रदेश के खिलाड़ियों गौरव का विषय है. उत्तराखंड खेलों का हब बन जा रहा है. इस अवसर पर हिमालया इंटर कॉलेज चौकोड़ी की प्रधानाचार्य देवबाला बिष्ट ने कहा कि पढ़ाई के अन्य गतिविधियों में प्रतिभाग करना आवश्यक है. पूरब ने पूर्व में भी राज्य स्तर गोल्ड मेडल हासिल किया है.

राष्ट्रीय सब जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता पूरब (PHOTO- ETV BHARAT)

पूरब के पिता रहे हैं राष्ट्रीय एथलीट: पूरब के पिता प्रवीण कार्की कॉलेज के समय के राष्ट्रीय एथलीट रहे हैं. उन्होंने विश्वविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में 2002 और 2004 में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग किया. प्रवीण कार्की के द्वारा पिछले एक दशक से पुंगराऊ घाटी और बेरीनाग क्षेत्र के कई खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देकर राज्य और राष्ट्रीय खेलों की पहचान दिलाई. इस मौके पर पूरब कार्की को स्मृति चिन्ह और शॉल देकर सम्मानित किया गया.

पूरब कार्की का सम्मान समारोह (PHOTO- ETV BHARAT)

इस अवसर कोच प्रवीण कार्की, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शमशेर सत्याल, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज बिष्ट, एलआईयू प्रभारी विश्वराज, हिमालया इंटर कॉलेज चौकोड़ी के संरक्षक सीएस कार्की, प्रधानाचार्य दीपबाला बिष्ट, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता प्रदीप महरा, सामाजिक कार्यकर्ता हरीश चुफाल, गोल्डी खडायत, बबीता महरा हीरा सिंह गैड़ा, भगवत जोशी, सुनील मिश्रा, तरुण महरा, विशराज, हरीश चुफाल सहित आदि मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के ध्रुव रावत ने ऑल इंडिया बैडमिंटन टूर्नामेंट के डबल्स का स्वर्ण पदक जीता, मिक्स्ड डबल्स में रजत पर जमाया कब्जा

Last Updated : 3 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details