उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

38वें राष्ट्रीय खेल में फिक्सिंग की आशंका, 3 लाख में गोल्ड मेडल बेचने का आरोप, IOA ने DOC को हटाया - NATIONAL GAMES TAEKWONDO MEDAL CASE

ताइक्वांडो डायरेक्टर कंपटीशन DOC प्रवीण कुमार पर एक्शन, आईओए ने गेम्स शुरू होने से पहले हटाया

NATIONAL GAMES TAEKWONDO MEDAL CASE
38वें राष्ट्रीय खेल में फिक्सिंग मामला (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 3, 2025, 9:46 PM IST

Updated : Feb 4, 2025, 6:11 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में चल रहे नेशनल गेम्स में ताइक्वांडो खेल में मेडल बेचे जाने और फिक्सिंग का कथित मामला सामने आया है. इस मामले में इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की गेम टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (GTCC) कार्रवाई की है. मामले के आरोपी ताइक्वांडो के डायरेक्टर कंपटीशन DOC को गेम्स शुरू होने से ठीक पहले हटा दिया गया है.

दरअसल, उत्तराखंड में चल रहे 38 वें राष्ट्रीय खेलों में ताइक्वांडो की प्रतियोगिता हल्द्वानी में आयोजित होनी है. इस प्रतियोगिता के शुरू होने से पहले मैच फिक्सिंग और मेडल की खरीद फरोख्त के आरोप सामने आये. जिसके चलते इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की गेम टेक्निकल कंडक्ट कमेटीने ताइक्वांडो के डायरेक्टर कंपटीशन DOC प्रवीण कुमार को हटा दिया है. उनकी जगह दिनेश कुमार को डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन बनाया गया है.

इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार जीटीसीसी अध्यक्ष सुनैना कुमारीने पीएमसीसी की सिफारिशें स्वीकार कर ली गई हैं. सुनैना ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में कहा-

आईओए ने जारी किया पत्र (ETV BHARAT)

यह महत्वपूर्ण है कि हम पीएमसी समिति की सिफारिशों को ध्यान में रखें और उत्तराखंड में हो रहे राष्ट्रीय खेलों की पवित्रता को बनाये रखें, प्रतियोगिता के पूर्व निदेशक के खिलाफ शिकायतें मिलने के अलावा हम यह जानकर भी हैरान हैं कि उन्होंने खेल विशेष स्वयंसेवकों के चयन परीक्षणों के लिए कुछ राज्य संघों के पदाधिकारियों और कार्यकारी समिति के सदस्यों के साथ-साथ उपकरण विक्रेताओं को भी नामित किया था.

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषाने जीटीसीसी के फैसले का समर्थन किया. उन्होंने कहा-

सभी हितधारकों के लिए खेल की भावना को बनाए रखना और सभी प्रतिभागियों को देश के सबसे बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का उचित मौका देना महत्वपूर्ण है. यह चौंकाने वाला और दुखद है कि राष्ट्रीय खेलों के पदकों का फैसला कथित तौर पर प्रतियोगिताओं की शुरुआत से पहले ही खेल के मैदान से दूर किया गया.

उन्होंने अपने बयान में कहा, आईओए में हम अपने खिलाड़ियों के प्रति निष्पक्ष रहने के साथ साथ प्रतिस्पर्धा में हेरफेर करने और राष्ट्रीय खेलों की छवि खराब करने वाले लोगों से उनकी रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

जारी बयान के मुताबिक, पीएमसी समिति को पता चला कि भारतीय ताइक्वांडो महासंघ द्वारा नियुक्त कुछ अधिकारी 'प्रतियोगिता शुरू होने से बहुत पहले 16 वजन श्रेणियों में से 10 मैचों के नतीजे तय कर रहे थे. आईओए को मिली जानकारी के मुताबिक, स्वर्ण पदक के लिए तीन लाख रुपये की मांग की गयी थी. रजत पदक के लिए दो लाख और कांस्य पदक के लिए एक लाख रुपये की मांग की गई थी. ताइक्वांडो की कुल 16 क्योरूगी और 10 पूमसे प्रतियोगिताएं चार से आठ फरवरी तक हल्द्वानी में होंगी. आरोपों के अनुसार फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 16 में से 10 भार वर्गों में मैचों के नतीजे पहले ही तय कर दिए थे.

पढे़ं-

Last Updated : Feb 4, 2025, 6:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details