देहरादून: उत्तराखंड में चल रहे नेशनल गेम्स में ताइक्वांडो खेल में मेडल बेचे जाने और फिक्सिंग का कथित मामला सामने आया है. इस मामले में इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की गेम टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (GTCC) कार्रवाई की है. मामले के आरोपी ताइक्वांडो के डायरेक्टर कंपटीशन DOC को गेम्स शुरू होने से ठीक पहले हटा दिया गया है.
दरअसल, उत्तराखंड में चल रहे 38 वें राष्ट्रीय खेलों में ताइक्वांडो की प्रतियोगिता हल्द्वानी में आयोजित होनी है. इस प्रतियोगिता के शुरू होने से पहले मैच फिक्सिंग और मेडल की खरीद फरोख्त के आरोप सामने आये. जिसके चलते इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की गेम टेक्निकल कंडक्ट कमेटीने ताइक्वांडो के डायरेक्टर कंपटीशन DOC प्रवीण कुमार को हटा दिया है. उनकी जगह दिनेश कुमार को डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन बनाया गया है.
इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार जीटीसीसी अध्यक्ष सुनैना कुमारीने पीएमसीसी की सिफारिशें स्वीकार कर ली गई हैं. सुनैना ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में कहा-
यह महत्वपूर्ण है कि हम पीएमसी समिति की सिफारिशों को ध्यान में रखें और उत्तराखंड में हो रहे राष्ट्रीय खेलों की पवित्रता को बनाये रखें, प्रतियोगिता के पूर्व निदेशक के खिलाफ शिकायतें मिलने के अलावा हम यह जानकर भी हैरान हैं कि उन्होंने खेल विशेष स्वयंसेवकों के चयन परीक्षणों के लिए कुछ राज्य संघों के पदाधिकारियों और कार्यकारी समिति के सदस्यों के साथ-साथ उपकरण विक्रेताओं को भी नामित किया था.