नई दिल्ली :आईपीएल 2024 का मंच अगले महीने मार्च में सजने की उम्मीद है. इससे पहले आज ही के दिन भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई के साथ जुड़े थे और तब से लेकर आज तक धोनी चेन्नई सुपरकिंग से लिए खेलते हैं. धोनी की कप्तानी मे सीएसके ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए कईं ट्राफिया जीती और रिकॉर्ड बनाए हैं.
धोनी के कप्तान रहते सीएसके ने पांच आईपीएल ट्रॉफियां अपने नाम की है. सबसे पहले 2010 में चैन्नई ने मुंबई को 22 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. उसके बाद 2011 में बेंगलुरू को 58 रन से हराकर खिताब जीता. तीसरी बार विजेता बनने के लिए चैन्नई को 6 साल का इंतजार करना पड़ा और 2018 में फिर विजेता बनी. 2018 के बाद 2021 और 2023 में धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने खिताब जीता.