शहडोल। मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में मंगलवार को मुकाबला ग्वालियर चीता और रीवा जगुआर्स के बीच खेला गया. हाई वोल्टेज मुकाबले में ग्वालियर चीता ने दो विकेट से मैच जीत लिया है. ये शानदार मुकाबला आखिरी ओवर तक चला. वहीं दिन के दूसरे मैच को बारिश के कारण रोकना पड़ा है.
रीवा जगुआर्स के बल्लेबाज नहीं कर सके कमाल
मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में हर दिन रोमांचक और हाई वोल्टेज मुकाबले खेले जा रहे हैं. मंगलवार का पहला मुकाबला ग्वालियर चीता और रीवा जगुआर्स के बीच खेला गया. ग्वालियर चीता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रीवा जगुआर्स की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन बनाए. रीवा जगुआर्स की ओर से हर्ष दीक्षित ने 40 गेंद में 49 रन की पारी खेली, पारी में चार चौके और दो सिक्स लगाए. वहीं कप्तान हिमांशु मंत्री ने 33 गेंद में 32 रन बनाए, पारी में तीन चौके लगाए. इसके अलावा कुमार कार्तिकेय ने 8 बॉल पर 22 रन की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें दो चौके और दो सिक्स लगाए. कुमार कार्तिकेय ने 275 की स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. साथ ही विक्रम भदोरिया ने 13 गेंद में 22 रन बनाए.
ग्वालियर चीता के गेंदबाजों का कमाल
ग्वालियर चीता के गेंदबाजों में सबसे ज्यादा चार विकेट पार्थ साहनी ने लिए दो ओवर में महज 7 रन खर्च कर चार विकेट निकाले. इसके अलावा ईशान अफरीदी ने चार ओवर में 43 रन लुटाकर दो विकेट झटके. अर्पित पटेल को एक विकेट मिला.
ग्वालियर चीता की रोमांचक जीत
158 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ग्वालियर चीता की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. वहीं रीवा जगुआर्स के गेंदबाजों ने मैच की तरह शुरुआत अच्छी की थी. कुलदीप सेन ने आंनद सिंह वैश्य को बिना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया, लेकिन इस मैच को जीतने में रीवा जगुआर्स की टीम कामयाब नहीं हो सकी. वहीं ग्वालियर चीता के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने थोड़ा-थोड़ा कंट्रीब्यूट करके टारगेट को अचीव कर लिया.