मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / sports

मां का लाडला घर ले आया दूसरा ओलंपिक मेडल, मोहन यादव ने घर भेज दिया पूरे 1 करोड़ - Olympian Vivek Sagar 1 Cr Prize - OLYMPIAN VIVEK SAGAR 1 CR PRIZE

भारतीय हॉकी टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी विवेक सागर को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने वीडियो कॉल करके बधाई दी है. मध्यप्रदेश सरकार की ओर से विवेक सागर को 01 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया गया है. बता दें कि विवेक सागर इटारसी के रहने वाले हैं.

Hockey India Olympics Bronz medal
विवेक सागर को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने वीडियो कॉल करके बधाई दी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 9, 2024, 2:23 PM IST

Updated : Aug 9, 2024, 2:56 PM IST

भोपाल।पेरिस ओलंपिक-2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली इंडियन हॉकी टीम के प्लेयर विवेक सागर की खूब वाहवाही हो रही है. उन्होंने टीम को मेडल दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. टीम के अहम सदस्य विवेक सागर मध्यप्रदेश से ताल्लुक रखते हैं. टीम की शानदार जीत के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विवेक सागर से फोन पर बात कर उन्हें जीत की बधाई दी. मध्यप्रदेश सरकार ने विवेक सागर को 01 करोड़ रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा "जिस लगन और परिश्रम से टीम ने देश को गौरवान्वित किया है, वह प्रशंसनीय है." बता दें कि विवेक सागर मध्यप्रदेश पुलिस में डीएसपी हैं.

हॉकी के टीम के प्लेयर विवेक सागर को 1 करोड़ का इनाम (ETV BHARAT)

हॉकी टीम की जीत में चमके एमपी के लाल

टोक्यो ओलंपिक की ब्रांज मेडलिस्ट भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक-2024 में शानदार खेल दिखाया है. इस मैच में भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता है. भारत ने लगातार दूसरे ओलंपिक में पदक जीतने का कारनामा 52 साल बाद दोहराया है. इस मैच में मध्यप्रदेश के इटारसी के विवेक सागर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. गोल्ड मेडल जीतने का लक्ष्य लेकर गई हॉकी टीम सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी से हार गई थी, इसके बाद ब्रांन्ज मैडल के लिए हुए मुकाबले में इंडिया ने स्पेन को धूल चटाई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

सागर के संघर्ष की कहानी: टूटी हॉकी से प्रैक्टिस कर भारत को दिलाया कांस्य पदक

हॉकी में टीम इंडिया ने जीता गोल्ड, नर्मदापुरम के लाल ने निभाई अहम भूमिका... जानें विवेक के संघर्ष की कहानी

साल 2018 से टीम इंडिया में हैं विवेक सागर

मध्यप्रदेश के विवेक सागर प्रदेश पुलिस में डीएसपी के पद पर हैं. उन्होंने 2018 में सुल्तान अजलान शॉह कप में भारतीय सीनियर हॉकी टीम में डेब्यू किया था. इसके बाद से वे टीम के महत्वपूर्ण खिलाडी के रूप में खेल रहे हैं. उनके शानदान खेल की वजह से कई पुरुस्कार मिल चुके हैं. 2021 में भी वे टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं. बता दें किभारत ने लगातार दूसरे ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने का रिकॉर्ड 52 साल बाद बनाया है. जीत के बाद विवेक सागर ने सभी के सपोर्ट के लिए धन्यवाद किया है.

Last Updated : Aug 9, 2024, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details